शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)
शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....
"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम
मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे
कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे
मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे
दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे
************************************
निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।
************************************
Saturday, 8 September 2012
Friday, 7 September 2012
Thursday, 6 September 2012
New bhajans Audio CD launch - मेरे साँई साँई साँई
ॐ सांई राम
Om Sai Ram ji to all.. Shree Sai Brothers and Sister...
After success of our first audio CD of Shree Sai bhajans sung by Shree Deepak S. Raahi Ji "SAI AAYEGA" We have processed/ record our second album under our own group's brand name.
After success of our first audio CD of Shree Sai bhajans sung by Shree Deepak S. Raahi Ji "SAI AAYEGA" We have processed/ record our second album under our own group's brand name.
SKSBG Music i.e Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.) Music...
With 11 beautiful bhajans, 9 bhajans sung by Shree Deepak S Raahi Ji and 2 traditional bhajans sung by Smt. Madhu Bala Anand Ji...
ॐ साँई राम जी.... आप सभी श्री साँई परिवार के भाईयोँ एवं बहनो को सुचित किया जाता है कि हमारी पहली पेशकश श्री दीपक एस. राही जी द्वारा बाबा जी के मधुर भजनो की सी. डी. "साँई आयेगा" की सफलता के पश्चात... हमारी अगली पेशकश "मेरे साँई साँई साँई" भी रिकार्ड हो कर तैयार हो चुकी है, जिस्मे बाबा जी के अति सुन्दर 11 भजनो क संग्रह है, जिसमे से 9 भजन श्री दीपक एस. राही जी एवं 2 पारम्परिक भजन श्रीमती मधु बाला आनन्द जी द्वारा प्रस्तुत किये गये है।

ॐ साँई राम जी.... आप सभी श्री साँई परिवार के भाईयोँ एवं बहनो को सुचित किया जाता है कि हमारी पहली पेशकश श्री दीपक एस. राही जी द्वारा बाबा जी के मधुर भजनो की सी. डी. "साँई आयेगा" की सफलता के पश्चात... हमारी अगली पेशकश "मेरे साँई साँई साँई" भी रिकार्ड हो कर तैयार हो चुकी है, जिस्मे बाबा जी के अति सुन्दर 11 भजनो क संग्रह है, जिसमे से 9 भजन श्री दीपक एस. राही जी एवं 2 पारम्परिक भजन श्रीमती मधु बाला आनन्द जी द्वारा प्रस्तुत किये गये है।

We are planning to Launch first batch of 6000 Cds of this project on 24th October i.e. Maha Samadhi Diwas of Shree Sai Nath Maharaaj ji..
इस भजन संग्रह कि सी. डी. को हम अपने ग्रुप के नाम एस. के. एस. बी. जी. म्युजिक (शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप म्युजिक) से लाँच कर रहे है, इसमे हम 6000 सी. डी. का एक बैच लाँच कर रहे है, यह हमारी पहली पेश्कश होगी।
We are organising Shree Sai keertan darbaar followed by Bhandara sewa on this particular day...
इस भजन संग्रह कि सी. डी. को हम अपने ग्रुप के नाम एस. के. एस. बी. जी. म्युजिक (शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप म्युजिक) से लाँच कर रहे है, इसमे हम 6000 सी. डी. का एक बैच लाँच कर रहे है, यह हमारी पहली पेश्कश होगी।
We are organising Shree Sai keertan darbaar followed by Bhandara sewa on this particular day...
इस सी. डी, को बाबाजी के महासमाधी दिवस पर, दिनांक 24/10/2012 को लाँच किया जायेगा।
जिसमे बाबा जी के समाधी दिवस के उपलक्ष्य मे श्री साँई किर्तन दरबार का भी आयोजन किया जा रहा है, किर्तन दरबार के उपरांत भन्डारा भी वितरित किया जयेगा।
जिसमे बाबा जी के समाधी दिवस के उपलक्ष्य मे श्री साँई किर्तन दरबार का भी आयोजन किया जा रहा है, किर्तन दरबार के उपरांत भन्डारा भी वितरित किया जयेगा।
Seeking sponsorer's Interested people may contact at 9810617373 or 9213407290...
यदि आप इस सी.डी. के माध्यम से अपने व्यव्साय का प्रचार करने के इच्छुक है तो आप हमें सम्पर्क कर सकते है।
यदि आप इस सी.डी. के माध्यम से अपने व्यव्साय का प्रचार करने के इच्छुक है तो आप हमें सम्पर्क कर सकते है।
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 26
ॐ सांई राम
बाबा जी की कृपा आप सब पर बनी रहे...
बाबा जी की कृपा आप सब पर बनी रहे...
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है | हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चरित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है |
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 26
....................
भक्त पन्त, हरिश्चन्द्र पितले और गोपाल आंबडेकर की कथाएँ
------------------------
Wednesday, 5 September 2012
You are cordially invited for Vishal Sai Palki Yatra
ॐ सांई राम
ღ~••••♥●●♥══════*****═══════♥● ●♥••••~ღ
आओ चलो पालकी को कन्धा लगायें,
झूमें नाचें गायें आओ जशन मनायें ||
ღ~••••♥●●♥══════*****═══════♥● ●♥••••~ღ
ღ~••••♥●●♥══════*****═══════♥●
Vishal Sai Palki Yatra
on 11 September 2012 (Tuesday)
with your Family members
and friends as per programs are :-
PALKI - 4:00 PM
at Shree Sai Memorial
Hare Krishna Mandir Gufa
Wala B-Block
Lajpat Nagar-1
Hare Krishna Mandir Gufa
Wala B-Block
Lajpat Nagar-1
New Delhi
for more details
contact :- 9873042947. (Sumit)
Tuesday, 4 September 2012
Monday, 3 September 2012
Sunday, 2 September 2012
Live from Shirdi
ॐ सांई राम
Still snap of Live telecast from Shirdi today
dated 02092012 at Kakad Aarti, Mangal Shnaan evam Shringaar
between 0500 to 0530 Hrs ...,
Om Sai Ram to All..
Baba bless all..www.shirdikesaibabaji.blogspot.com
dated 02092012 at Kakad Aarti, Mangal Shnaan evam Shringaar
between 0500 to 0530 Hrs ...,
Om Sai Ram to All..
Baba bless all..www.shirdikesaibabaji.blogspot.com
Subscribe to:
Posts (Atom)
For Donation
For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.
For Donations, Our bank Details are as follows :
A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036
IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,
Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.