शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Thursday, 6 September 2012

New bhajans Audio CD launch - मेरे साँई साँई साँई

ॐ सांई राम
 
 
Om Sai Ram ji to all.. Shree Sai Brothers and Sister...
After success of our first audio CD of Shree Sai bhajans sung by Shree Deepak S. Raahi Ji "SAI AAYEGA" We have processed/ record our second album under our own group's brand name.
 
SKSBG Music i.e Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.) Music...
With 11 beautiful bhajans, 9 bhajans sung by Shree Deepak S Raahi Ji and 2 traditional bhajans sung by Smt. Madhu Bala Anand Ji...

ॐ साँई राम जी....  आप सभी श्री साँई परिवार के भाईयोँ एवं बहनो को सुचित किया जाता है कि हमारी पहली पेशकश श्री दीपक एस. राही जी द्वारा बाबा जी के मधुर भजनो की सी. डी. "साँई आयेगा" की सफलता के पश्चात... हमारी अगली पेशकश "मेरे साँई साँई साँई" भी रिकार्ड हो कर तैयार हो चुकी है, जिस्मे बाबा जी के अति सुन्दर 11 भजनो क संग्रह है, जिसमे से 9 भजन श्री दीपक एस. राही जी एवं 2 पारम्परिक भजन श्रीमती मधु बाला आनन्द जी द्वारा प्रस्तुत किये गये है।

 
We are planning to Launch first batch of 6000 Cds of this project on 24th October i.e. Maha Samadhi Diwas of Shree Sai Nath Maharaaj ji..

इस भजन संग्रह कि सी. डी. को हम अपने ग्रुप के नाम एस. के. एस. बी. जी. म्युजिक (शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप म्युजिक) से लाँच कर रहे है, इसमे हम 6000 सी. डी. का एक बैच लाँच कर रहे है, यह हमारी पहली पेश्कश होगी।

We are organising Shree Sai keertan darbaar followed by Bhandara sewa on this particular day...
 
 
इस सी. डी, को बाबाजी के महासमाधी दिवस पर, दिनांक 24/10/2012 को लाँच किया जायेगा।

जिसमे बाबा जी के समाधी दिवस के उपलक्ष्य मे श्री साँई किर्तन दरबार का भी आयोजन किया जा रहा है, किर्तन दरबार के उपरांत भन्डारा भी वितरित किया जयेगा।

 
Seeking sponsorer's Interested people may contact at 9810617373 or 9213407290...

यदि आप इस सी.डी. के माध्यम से अपने व्यव्साय का प्रचार करने के इच्छुक है तो आप हमें सम्पर्क कर सकते है।

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.