शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Wednesday 28 April 2010

ॐ सांई राम

ॐ सांई राम

साईं सुबह - साईं शाम,
हर पल में साईं राम,
जैसे काशी - जैसे मथुरा, 
वैसे साईं का शिर्डी धाम, 
सुबह शाम जो ले साईं नाम, 
ऐसे भक्त को "ॐ सांई राम"

Wednesday 14 April 2010

Sai Sandesh : योग और प्याज

ॐ सांई राम

योग और प्याज

एक समय एक योगाभ्यासी नाना साहेब चांदोरकर के साथ शिर्डी आया. उसने पतंजलि योगसूत्र तथा योगशास्त्र के अन्य ग्रंथों का विशेष अध्यन किया था, परन्तु वह व्यावहारिक अनुभव से वंचित था. मन एकाग्र ना हो सकने के कारण वह थोड़े समय के लिए भी समाधी नहीं लगा सकता था. यदि सैबबा कि कृपा प्राप्त हो जाये तो उनसे थोड़ी अधिक समय तक समाधी अवस्था प्राप्त करने कि विधि ज्ञात हो जाएगी, इस विचार से वह शिर्डी आया और जब मस्जिद में पहुंचा तो साईं बाबा को प्याज सहित सूखी रोटी खाते देख कर उसे विचार आया कि यह कच्ची प्याजसहित सूखी रोटी खाने वाला व्यक्ति मेरी कठिनाई को किस प्रकार हल कर पायेगा? साईं बाबा अंतर्ज्ञान से उसका विचार जानकार तुरंत नानासाहेब से बोले कि " ओ नाना ! जिसमे प्याज हजम करने कि शक्ति है , उसको ही उसे खाना चाहिए, अन्य को नहीं." इन शब्दों से अत्यंत विस्मित होकर योगी ने साईं चरणों में पूर्ण आत्मसमर्पण कर दिया. शुद्ध और निष्कपट भाव से अपनी कठिनाइयाँ बाबा के समक्ष प्रस्तुत करके उनसे उनका हल प्राप्त किया, और इस प्रकार संतुष्ट और सुखी होकर बाबा के दर्शन और उदी लेकर वह शिर्डी से चला गया................. ॐ साईं राम



श्री सांई सच्चरित्र क्या कहती है ??

यूँ ही एक दिन चलते-चलते

सांई से हो गई मुलाकात।

जब अचानक सांई सच्चरित्र की

पाई एक सौगात।

फिर सांई के विभिन्न रूपों के मिलने लगे उपहार।

तब सांई ने बुलाया मुझको शिरडी भेज के तार।

सांई सच्चरित्र ने मुझ पर अपना ऐसा जादू डाला।

सांई नाम की दिन-रात मैं जपने लगा फिर माला।

घर में गूँजने लगी हर वक्त सांई गान की धुन।

मन के तार झूमने लगे सांई धुन को सुन।

धीरे-धीरे सांई भक्ति का रंग गाढ़ा होने लगा।

और सांई कथाओं की खुश्बूं में मन मेरा खोने लगा।

सांई नाम के लिखे शब्दों पर मैं होने लगा फिदा।

अब मेरे सांई को मुझसे कोई कर पाए गा ना जुदा।

हर घङी मिलता रहे मुझे सांई का संतसंग।

सांई मेरी ये साधना कभी ना होवे भंग।

सांई चरणों में झुका रहे मेरा यह शीश।

सांई मेरे प्राण हैं और सांई ही मेरे ईश।

भेदभाव से दूर रहूँ,शुद्ध हो मेरे विचार।

सांई ज्ञान की जीवन में बहती रहे ब्यार॥



For Daily SAI SANDESH

Join our Group today



Click at our Group address :



http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email



Current email address :



shirdikesaibaba@googlegroups.com or shirdikesaibabagroup@gmail.com



Visit us at : http://shirdikesaibabaji.blogspot.com



Now also join our SMS group for daily updates about our google Group Shirdi Ke Sai Baba



Simply type in your create message box



ONSHIRDIKESAIBABAGROUP



and send it to

+919870807070

Be A God

ॐ सांई राम
Once, a dog came to Lord Rama bleeding from blows. Lakshmana (Rama’s brother) was sent to enquire why it had to receive such blows.

The dog said: "I was beaten by a Brahmin (the priestly class in a Hindu society) with a stick."

The Brahmin was questioned. He said that the dog was always annoying him by coming across his path. Rama asked the dog: "Well,

how do you want to punish the Brahmin?"

The dog said: "Make him a manager of a temple."

Rama replied with wonder: "That would be a reward, not a punishment.

The dog said: "No, I was a manager of a temple in my previous birth. It was impossible not to mishandle or misuse or misappropriate some

fraction of God's money. When he is that manager, he too will get, like me, this canine birth and perhaps get beaten too in his subsequent birth."

In fact, not only the dog or the Brahmin, but every one of us are lining off the property of God, for does not all this belong to Him? What do we

do in return for all benefits we derive from the property of the Lord? We should not simply eat and sit quiet. We have to render service to the

poor and the helpless in a manner suitable to us.

~ Baba


For Daily SAI SANDESH

Join our Group today

Click at our Group address :

http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email



Now also join our SMS group for daily updates about our google Group Shirdi Ke Sai Baba

http://labs.google.co.in/smschannels/subscribe/SHIRDIKESAIBABAGROUP

or

Simply type in your create message box

ONSHIRDIKESAIBABAGROUP

and send it to

+919870807070

Thursday 1 April 2010

धर्म स्थापन के लिए

ॐ सांई राम



जब लोग धर्म कर्म मे अरुचि के कारण मानव जीवन के उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने मे असफल हो जाते है, तब धर्म स्थापन के लिए संत मानव जन्म धारण करते है |

 
"They lose the highest good because of the decline of dharma. In order to bring about a revival of dharma, the saints appear."

(CI 11, Adhaya 4 Sai Sachitra Dr R.N.Kakria )



For Daily SAI SANDESH
Join our Group today

Click at our Group address :
or

Current email address :

Visit us at :


For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.