शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Thursday 31 May 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 10

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं |
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा| किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 10
---------------------------------
श्री साईबाबा का रहन सहन, शयन पटिया, शिरडी में निवास, उनके उपदेश, उनकी विनयशीनता, सुगम पथ ।

कितने खुशनसीब थे वो लोग


ॐ सांई राम

कितने  खुशनसीब  थे  वो  लोग
जो  तेरे  साथ  रहे  होंगे  साईं
जिनके  दुःख  दर्द  तूने  खुद  सहे  होंगे  साईं

Wednesday 30 May 2012

खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी

ॐ सांई राम

खबर लो हमारी दया हो तुम्हारी सुनो साईं बाबा
पिला दो पिला दो प्रेम का प्याला करो पूरी आशा

Tuesday 29 May 2012

मन में तू है तन में तू साईं रोम रोम जीवन में तू

ॐ सांई राम
मन में तू है तन में तू साईं रोम रोम जीवन में तू
गीतों में तू है सुरों में तू साईं भक्तों की साँसों में तू


साईं चरण मन छू मन छू साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु

साईं सूरज तू चन्दा है तू साईं यमुना तू गंगा है तू
साईं धरती तू अम्बर है तू साईं संत भी तू साधू है तू
साईं चरण मन छू मन छू साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु

साईं शिव है तू हरि विष्णु है तू साईं राम है तू श्री कृष्ण है तू
साईं दत्तगुरु सद्गुरु है तू साईं देवा है तू साईं बाबा है तू
साईं चरण मन छू मन छू साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु

साईं मन्दिर में मस्जिद में तू साईं मूरत में समाधि में तू
साईं शिर्डी के कण कण में तू साईं धाम में तू आँगन में तू
साईं चरण मन छू मन छू साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु

साईं ज्ञान में तू विज्ञान में तू साईं ध्यान में तू आह्वान में तू
साईं श्रद्धा में तू पूजा में है तू साईं भक्ति में तू विनती में तू
साईं चरण मन छू मन छू साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु साईं प्रभु

Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.

For Daily SAI SANDESH Click at our Group address : http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com

Visit us at :


For Daily Sai Sandesh Through SMS:
Type ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
In your create message box
and send it to
+919870807070
Please Note : For Donations
Our bank Details are as follows :
A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.
For more details Contact : Anand Sai (Mobile)+919810617373
or mail us

Monday 28 May 2012

मन में उसकी ज्योत जला ले


ॐ सांई राम

मन में उसकी ज्योत जला ले, उसको अपना मीत बना ले
करदे अपना सारा जीवन, रे मन उसके नाम
साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम

Sunday 27 May 2012

Saturday 26 May 2012

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता

ॐ सांई राम


लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता

एक छोटी सी गुज़ारिश

ॐ सांई राम

देवो के देव
हर हर महादेव
।। एक छोटी सी गुज़ारिश  ।।
आप सभी को संकेत दिया जा रहा है कि वर्तमान में  Life OK सैटेलाईट  TV चैनल पर आजकल जो देवो के देव महादेव, भव्य धारावाहिक प्रदर्शित किया जा रहा है वे न केवल अति उत्तम भव्यता को संजोये हुए है बल्कि महादेव जी के अद्भुत चरित्र के वर्णन कर्ता का भी चरित्र बखूबी निभा रहा है।

Friday 25 May 2012

मुश्किलें आती है, परेशानिया आती है

ॐ सांई राम

मुश्किलें तो आती है, परेशानिया भी आती है .
ज़िन्दगी जीना वो हमको सिखाती है .
रात हुयी है तो दिन जरुर आएगा

Thursday 24 May 2012

Shree Sai Baba ji never misused his power

ॐ सांई राम


Once, at noon the fire in the dhooni began to burn brightly.


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 9

ॐ सांई राम


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 9
---------------------------------
विदा होते समय बाबा की आज्ञा का पालन और अवज्ञा करने के परिणामों के कुछ उदाहरण, भिक्षा वृत्ति और उसकी आवश्यकता, भक्तों (तर्खड कुटुम्व) के अनुभव
--------------------------------

गत अध्याय के अन्त में केवल इतना ही संकेत किया गया था कि लौटते समय जिन्होंने बाबा के आदेशों का पालन किया, वे सकुशल घर लौटे और जिन्होंने अवज्ञा की, उन्हें दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा । इस अध्याय में यह कथन अन्य कई पुष्टिकारक घटनाओं और अन्य विषयों के सात विस्तारपूर्वक समझाया जायेगा ।

Wednesday 23 May 2012

मुझे मेरा साईं लागे सबसे अमीर रे

ॐ सांई राम

कोई कहे संत तुझको कोई फकीर रे
मुझे मेरा साईं लागे सबसे अमीर रे

Tuesday 22 May 2012

WHY FEAR WHEN I AM HERE ?

ॐ सांई राम
*** Shree Sai Baba ***
Why fear when I am here?
Have patience and faith in me.
You have to get everything from me.

Monday 21 May 2012

साईं तेरे मंदिर की मैं घन्टी बन कर आऊँ


ॐ सांई राम

व्यर्थ गवाया इस जीवन को पुनर्जन्म जब पाऊँ
साईं तेरे मंदिर की मैं घन्टी बन कर आऊँ

Sunday 20 May 2012

साईं की दीवानी बन नाचूंगी

ॐ सांई राम
 
कोई कहे मुझे कमली कमली कोई कहे दीवानी
मैं साईं में साईं मुझमें यह प्रीत पड़ी समझानी

Saturday 19 May 2012

आप सभी का तहे दिल से आभार...

ॐ सांई राम

https://www.facebook.com/shirdikesaibaba

आप सभी का तहे दिल से आभार...

आज बाबा जी कि असीम क्रिपा से हमारा फेसबुक परिवार बढ कर 3000 + के आंकडे को भी
पार कर चुका है..
 

आप सभी को ॐ सांई राम जी
Congrats...

By the Grace of Lord Sai, today we have become a 3000+ members family on facebook..

Om Sai Ram to all...

Blood Donation Camp

ॐ सांई राम

Donate blood,
Save life....



~One Donor can save many Lives~

And be a part of this divine cause.

Shri Sai Charan Society (Regd.)
in association with Rottery Club is going to organise its

1st Blood Donation Camp

on 20/5/2012 from 4 PM to 6 PM,

at D-6/181,Sector-6, Rohini,
Delhi-110085.


So are you coming...?
....to make our small initiative into a big success.

For more details please contact : 9811616187

BEST WISHES FOR SHANI JAYANTI ON 20-MAY 2012

ॐ सांई राम



Shani Jayanti is considered to be the day on which Lord Shani was born or appeared on earth. This day is also known as Shanishchara Jayanti or Sani Jayanthi.

Friday 18 May 2012

सब का मालिक एक है||

ॐ सांई राम
 
श्रद्धा और सबुरी तुने मंत्र बताये
तेरे दर से कोई खाली न जाये||
धर्म सभी के नेक है,
रास्ते सभी के अनेक है,
पर सब की मंजिल एक है
अज दिन चढ्या, साईं रंग वरगा |
फूल सा है खिला, आज दिन
सब का मालिक एक है||

Thursday 17 May 2012

मेरी घोडी खो गई बाबा ! ढूँढ-ढूँढ मैं हारा

ॐ सांई राम

मेरी घोडी खो गई बाबा ! ढूँढ-ढूँढ मैं हारा,
तीन दिनों से उसके पीछे, फिर रहा मारा-मारा..
घोडी मेरा जीवन था, चलता था उससे गुजारा,

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 8

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं |

हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा| किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|



श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 8
----------------------------------
मानव जन्म का महत्व, श्री साईबाबा की भिक्षा-वृत्ति, बायजाबई की सेवा-शुश्रूशा, श्री साईबाबा का शयनकक्ष, खुशालचन्त पर प्रेम ।
----------------------------------
जैसा कि गत अध्याय में कहा गया है, अब श्री हेमाडपन्त मानव जन्म की महत्ता को विस्तृत रुप में समझातेहैं । श्री साईबाबा किस प्रकार भिक्षा उपार्जन करते थे, बायजाबाई उनकी किस प्रकार सेवा-शुश्रूशा करती थी, वे मसजिद में तात्या कोते और म्हालसापति के साथ किस प्रकार शयन करते तथा खुशानचन्द पर उनका कैसा स्नेह था, इसका आगे वर्णन किया जायेगा ।

Wednesday 16 May 2012

दिखा दो इक बार, मुझे अपनी सुहानी शिर्डी

ॐ सांई राम



दिखा दो इक बार, मुझे अपनी सुहानी शिर्डी
सुना है कि जन्नत से कम नहीं  तुम्हारी शिर्डी
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना
कि दर पे तुम्हारे कमी है कोई ना
कमी है कोई ना,
रहम कीजिये मेरा जहाँ में कोई ना

Tuesday 15 May 2012

ज़रा जप ले साईं का नाम

ॐ सांई राम


ज़रा जप ले साईं का नाम
तू भव से तर जाए
बन्दे तेरी तकदीर
पल में ही  संवर जाए

Monday 14 May 2012

मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

ॐ सांई राम

मेरी आँखों में तेरा चेहरा है
दिल तड़पता है दर्द गहरा है

Sunday 13 May 2012

शिर्डी वाले तू ओ शिर्डी वाले

ॐ सांई राम

शिर्डी वाले तू ओ शिर्डी वाले, सिर्फ इतना मुझे दान दे दे
अपने चरणों में स्थान दे दे

Saturday 12 May 2012

प्यार की भाषा साईं ने हिन्दू मुस्लिम को सिखलाई

ॐ सांई राम


अवतार लिया मेरे साईं ने
साईं ने मेरे साईं ने
शिर्डी तभी तीरथ कहलाई
प्यार की भाषा साईं ने
हिन्दू मुस्लिम को सिखलाई

Friday 11 May 2012

श्री दासगणु महाराज कृत श्री सांईनाथ स्तवन मंजरी

-ॐ सांई राम-
श्री दासगणु महाराज कृत श्री सांईनाथ स्तवन मंजरी

हिन्दी अनुगायन
ठाकुर भूपति सिंह
॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
॥ॐ श्री सांईनाथाय नमः॥
मयूरेश्वर जय सर्वाधार। सर्व साक्षी हे गौरिकुमार।
अचिन्त्य सरूप हे लंबोदर। रक्षा करो मम,सिद्धेश्वर॥1॥

Thursday 10 May 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 7

ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं |

हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा| किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 7
------------------------------------

अदभुत अवतार । श्री साईबाबा की प्रकृति, उनकी यौगिक क्रयाएँ, उनकी सर्वव्यापकता, कुष्ठ रोगी की सेवा, खापर्डे के पुत्र प्लेग, पंढरपुर गमन, अदभुत अवतार
------------------------------------
श्री साईबाबा की समस्त यौगिक क्रियाओं में पारंगत थे । 6 प्रकार की क्रियाओं के तो वे पूर्ण ज्ञाता थे । 6 क्रियायें, जिनमें धौति ( एक 3 चौड़े व 22 ½ लम्बे कपड़े के भीगे हुए टुकड़े से पेट को स्वच्छ करना), खण्ड योग (अर्थात् अपने शरीर के अवयवों को पृथक-पृथक कर उन्हें पुनः पूर्ववत जोड़ना) और समाधि आदि भी सम्मिलित हैं । यदि कहा जाये कि वे हिन्दू थे तो आकृति से वे यवन-से प्रतीत होते थे । कोई भी यह निश्चयपूर्वक नहीं कह सकता था कि वे हिन्दू थे या यवन । वे हिन्दुओं का रामनवमी उत्सव यथाविधि मनाते थे और साथ ही मुसलमानों का चन्दनोत्सव भी । वे उत्सव में दंगलों को प्रोत्साहन तथा विजेताओं को पर्याप्त पुरस्कार देते थे । गोकुल अष्टमी को वे गोपाल-काला उत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाते थे । ईद के दिन वे मुसलमानों को मसजिदमें नमाज पढ़ने के लिये आमंत्रित किया करते थे । एक समय मुहर्रम के अवसर पर मुसलमानों ने मसजिद में ताजिये बनाने तथा कुछ दिन वहाँ रखकर फिर जुलूस बनाकर गाँव से निकालने का कार्यक्रम रचा । श्री साईबाबा ने केवल चार दिन ताजियों को वहाँ रखने दिया और बिना किसी राग-देष के पाँचवे दिन वहाँ से हटवा दिया ।

संतो का कार्य


ॐ सांई राम

संतो का कार्य

ईश्वरीय अवतार का ध्येय साधुजनों का परित्राण और दुष्टों को संहार करना है !

Wednesday 9 May 2012

जिस रंग में राखे साइयाँ उसी रंग में रहना

ॐ सांई राम
जिस रंग में राखे साइयाँ उसी रंग में रहना
सुख में इसको भूल न जाना दुःख आये तो न घबराना
सुख दुःख सहते रहना उसी रंग में रहना

Tuesday 8 May 2012

दिल से जो जप ले, साईं का नाम

ॐ सांई राम


दिल से जो जप ले, साईं का नाम
झोलियाँ वो अपनी भरते हैं
श्रद्धा से  जाओ गर शिर्डी पुरी को
साईं जी पीड़ हरते हैं

Monday 7 May 2012

थोडा सा रहम मुझ पर कर दो साईं बाबा

ॐ सांई राम

थोडा सा रहम मुझ पर कर दो साईं बाबा
इक बूँद प्यार की तुम छलका दो साईं बाबा
मेरे अल्लाह साईं बाबा मेरे मौला साईं बाबा
मेरे  ईसा साईं बाबा मेरे नानक साईं बाबा

Sunday 6 May 2012

साईं की राह पे चलना

ॐ सांई राम
 
 
साईं नाम की धुन में रह के
साईं की राह पे चलना
छोडो माया की नगरी को
कभी  कष्ट पड़े न सहना

Saturday 5 May 2012

सुना है शिर्डी में एक फकीर आया है

ॐ सांई राम
सुना है शिर्डी में एक फकीर आया है
सुना है शिर्डी में एक फकीर आया है
जिसने तन पर चिथड़े पहने हैं
सर पर साफा बाँधा है,
और हाथों में एक इंट साथ लाया है,
सुना है शिर्डी में एक फकीर आया है
कोई कहता है, वो चाँद भाई के साथ आया है,
कोई कहता है, वो पहले भी आया था

Friday 4 May 2012

तुम जैसा फकीर ना देखा



ॐ सांई राम
 
किसे अपनी व्यथा बताऊँ मैं,
एक तुम ही तो हो साईं,
जिसे दिल का हाल सुनाऊं मैं,
जीवन मैं सब कुछ देखा

Thursday 3 May 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 6

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं |
 
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |
 
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा| किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 6
---------------------------------

रामनवमी उत्सव व मसजिद का जीर्णोदृार, गुरु के कर-स्पर्श की महिमा, रामनवमी—उत्सव, उर्स की प्राथमिक अवस्था ओर रुपान्तर एवम मसजिद का जीर्णोदृार
---------------------------------

तेरी किरपा से सांई , मैं भव से तर जाऊं

ॐ सांई राम



मेरी चाहत है सांई , तेरा दर्शन मै पाऊं
तेरी किरपा से सांई , मैं भव से तर जाऊं

Wednesday 2 May 2012

साईं सभना विच समाया, जीण सारे तेरे सहारे

ॐ सांई राम
साईं सभना विच समाया, जीण सारे तेरे सहारे
तेरे दर ते साईं आ के, झुकदे ने सीस सारे
साईं सभना विच समाया....

Tuesday 1 May 2012

साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे

ॐ सांई राम



साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे
तेरे दर पे साईं आके, झुकते हैं सर हमारे
साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे

मेरे साईं चले आये

ॐ सांई राम
जब जब तुम्हे पुकारा
मुझे देख मुस्कुराये
मेरे साईं चले आये
जब कहर की आंधी आई
और कदम डगमगाए
मेरे साईं चले आये
मेरे बाबा चले आये

मेरे साईं जब भी मैंने
तनहा खुद को पाया
तुने ही सर पे मेरे
बनाया अपना साया
जब घोर तूफां आये
और दिल मेरा घबराये
मेरे साईं चले आये
मेरे साईं चले आये
दर्शन की जब तमन्ना
मुझे हर घडी सताए
भक्ति की राह पर जब
कदम चल न पाए
कभी राम बन के आये
कभी शाम बन के आये
मेरे बाबा चले आये
मेरे बाबा चले आये
 
माया की डंकिनी ने
जब जब मुझे सताया
मुझे अपनी ओर खींचकर
मेरे क़दमों को भटकाया
कभी संत बन के आये
या फकीर बन के आये
मेरे साईं चले आये
मेरे साईं चले आये

भजन प्रस्तुति बहन रविंदर जी के कर कमलों द्वारा

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.