शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Friday 31 August 2012

Live still snaps of Babaji's shringaar from shirdi today

ॐ सांई राम
 
 
 
Live still snaps of Babaji's shringaar from shirdi today
dated 31/08/2012 between 1135 to 1200 Hrs..
Om Sai ram ji to all..
Baba bless you..
www.shirdikesaibabaji.blogspot.com

साई बाबा तेरा सहारा है

ॐ सांई राम

साई बाबा तेरा सहारा है
मुझको अपनी शरण ले लो अब
नहीं जग मैं कोई हमारा है
साई बाबा ........


Thursday 30 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 25


ॐ सांई राम
 
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|
 
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 25
 
.....................

Wednesday 29 August 2012

साँई-निमत्रण

ॐ सांई राम
 
 
 
श्री साँई राम जी की कृपा से आप सब को 8/09/12 प्रातः 9 बजे श्री रामायण जी का पाठ और 9/09/12 प्रातः 9 बजे श्री रामायण जी के पाठ का भोग और शाम 3 बजे श्री साँई पालकी एंवम रात 7 बजे श्री साँई भजन संध्या एंवम रात 9 बजे भन्डारे का निमन्त्रण दिया जा रहा है ।

आप सभी से निवेदन है कि सहपरिवार उपस्थित हो कर प्रभु का आशिर्वाद प्राप्त करे।
 स्थानः दुर्गा पार्क, एल आई जी फ्लैटस, हस्तसाल, उत्तम नगर, नई दिल्ली, अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करे 9810618245, 9868595826

बड़ी दूर से मैं तेरे दर पे आया

ॐ सांई राम

बड़ी दूर से मैं तेरे दर पे आया
फरियाद सुनलो ओ मेरे साई बाबा
शिर्डी के साई बाबा रे..........(२)
बाबा रे.......... आजा रे........ साई रे........ बड़ी दूर से.........

Tuesday 28 August 2012

न कोई आये न कोई जाये

ॐ सांई राम

न कोई आये न कोई जाये |
वो आये वो जाये
आते जाते, जाते आते
वो ही राह दिखाए ||

Monday 27 August 2012

प्यारे बाबा आज तुम्हारी मस्जिद इक कोने में, बैठने को जी करता है

ॐ सांई राम

प्यारे बाबा आज तुम्हारी मस्जिद इक कोने में, बैठने को जी करता है
तुम्हारे सामने बैठ के तुम्हारे पावन चरणों में बस रोने को जी करता है

Sunday 26 August 2012

साईं मुझे क़दमों में जगह शामों सहर दे

ॐ सांई राम
साईं मुझे क़दमों में जगह शामों सहर दे
खाली है तेरे सामने दामन इसे भर दे

Saturday 25 August 2012

साईं शिर्डीपति अब रहम कीजिये

ॐ सांई राम

आये दर तेरे हम साईं कर दो करम
हो मसीहा बड़े बात में भी है दम
मेरी भी नाथ बिगड़ी बना दीजिये
साईं शिर्डीपति अब रहम कीजिये

Friday 24 August 2012

4000 members family on facebook..

ॐ सांई राम
www.shirdikesaibabagroup.com

https://www.facebook.com/shirdikesaibaba

आप सभी का तहे दिल से आभार...

आज बाबा जी कि असीम क्रिपा से हमारा फेसबुक परिवार बढ कर 4000 के आंकडे को भी पार कर चुका है.....

आप सभी को ॐ सांई राम जी

Congrats...

By the Grace of Lord Sai, today we have become a 4000 members family on facebook..

Om Sai Ram to all...

श्रद्घा और सबुरी/ FAITH and PATIENCE

ॐ साईं राम!!!
FAITH and PATIENCE
श्रद्घा और सबुरी
  ॐ साईं, श्री साईं, जय जय साईं

Thursday 23 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 24

ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं  जी के कमल चरणों में क्षमा याचना अर्पण करते है।

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 24
.........................

श्री साई बाबा का हास्य विनोद, चने की लीला (हेमाडपंत), सुदामा की कथा, अण्णा चिंचणीकर और मौसीबाई की कथा ।
------------------------------

Wednesday 22 August 2012

आप सभी से एक छोटी सी अपील...

ॐ सांई राम

निमंत्रण

माया की शक्ति का परिचय

ॐ सांई राम

बाबा के शब्द सदैव संक्षिप्त, अर्थपूर्ण, गूढ़ और विदृतापूर्ण तथा समतोल रहते थे । वे सदा निश्चिंत और निर्भय रहते थे । उनका कथन था कि मैं

Tuesday 21 August 2012

बाकी उम्र शिर्डी में बीते, बस यही अरमान

ॐ सांई राम

लगन लगी तेरे नाम की बाबा, बोले साईं साईं राम
मन डोले कब
जाऊँगा, कब जाऊँगा शिर्डी धाम

Monday 20 August 2012

साईं के नाम से भवसागर पार हो जाये

ॐ सांई राम

साईं के नाम से भवसागर पार हो जाये, तेरे सब पापों से तुझको निजाद मिल जाये
तेरी हर बात की साईं को खबर रहती है, तेरे हर कर्म पे साईं की नज़र रहती है

Sunday 19 August 2012

नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये

ॐ सांई राम

नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
तेरे पावन दर्शन पाए पागल ख़ुशी मनाये
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये

Saturday 18 August 2012

यहाँ सभी को चैन मिलेगा

ॐ सांई राम

हम मतवाले हैं
चले साईं के देस .
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस ..

Friday 17 August 2012

तेरे रंग हैं न्यारे बाबा तेरे रंग हैं न्यारे

ॐ सांई राम

कभी हसाए कभी हसाए तेरे रंग हैं न्यारे बाबा
धूप छाँव के खेल रचाए जीवन भर तू सारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे बाबा तेरे रंग हैं न्यारे

Thursday 16 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 23

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 23
---------------------------------------------------------------------------------------------------------योग और प्याज, शामा का सर्पविष उतारना, विषूचिका (हैजी) निवारणार्थ नियमों का उल्लंघन, गुरु भक्ति की कठिन परीक्षा ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------

There is an interesting story of one of Baba's miracles.

ॐ सांई राम
चिमटा उचलिला स्वहस्ते... मग तो तेथेंचि मातींत खुपसिला आतूंनि प्रदीप्त निखारा काढिला...

Chand Patil was once riding through the forest when suddenly he felt an acute urge to

Wednesday 15 August 2012

ओली कोरडी भाजी भाकरी रानी वनीं दुपारी तिपारीं भरवी न्याहारी बाबातें

ॐ सांई राम

ओली कोरडी भाजी भाकरी रानी वनीं दुपारी तिपारीं भरवी न्याहारी बाबातें ||

The hunger of guru's heart of the love of his bhaktas is not sufficienlty recognized. Here is

Tuesday 14 August 2012

धन्य ते जयांचे द्वारीं बाबा होऊनि भिक्षेकरी

ॐ सांई राम

धन्य ते जयांचे द्वारीं बाबा होऊनि भिक्षेकरी.... पोरी आण गे चतकुर भाकरी म्हणूनि पसरी निजकरी ||

In the very begining, Sai Baba was in the habit of going to a few houses in the

Monday 13 August 2012

तूने मुझे बुलाया साईनाथ रे

ॐ सांई राम


तूने मुझे बुलाया साईनाथ रे
मैं आया मैं आया साईनाथ रे
ओ साई राम रे, ओ साई श्याम रे, ओ साई राम रे.......तूने...

Sunday 12 August 2012

अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साँई




ॐ सांई राम

 
अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साँई
मुझे फिर किसी कि ज़रूरत नहीं है |
बिठाले अगर अपने चरणो में हर दम
किसी भी ख़ुशी कि ज़रूरत नहीं है ||

Saturday 11 August 2012

तेरे साथ साई, तुझे फिक्र क्या हैं ||


ॐ सांई राम
 

झमाने कि चिंता में, काहे पडा हैं |
तेरे साथ साई, तुझे फिक्र क्या हैं ||

Friday 10 August 2012

घर मेरा ऐसा बनाना सांई नाथ

ॐ सांई राम


आप सभी साँई भक्तो को
॥श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाये॥


घर मेरा ऐसा बनाना सांई नाथ
जिसमें सारी उमर कट जाय

Wednesday 8 August 2012

साई हमारी रक्षा करो....

ॐ सांई राम
आपके स्मरण भजन से कहे सभी क्लेश
साई हमारी रक्षा करो हे गौरी पुत्र गणेश


Tuesday 7 August 2012

कोई नहीं मेरा सहाई...

ॐ सांई राम
 
बाबा आप ही मेरे माता पिता हो,
आप ही मेरे भाई बहन,

Monday 6 August 2012

प्रेम के अवतार है साईं बाबा..

ॐ सांई राम
 
मस्जिद की मुंडेर पर बैठ कर पक्षी भी चहचहाते थे
बाबा की लीलाओं को याद कर दिन - रात आँसू बहाते थे,
एक दिन एक चिडिया ने दूसरी चिडिया से कहा
क्या बाबा हमें जानते हैं, हम कौन हैं
हमें भी पहचानतें हैं ?

Sunday 5 August 2012

Shirdi Visit/ शिर्डी यात्रा

ॐ सांई राम

Om Sai Ram ji to all..
Leaving for Shirdi on this 10th, I wish to have Baba ji's darshan on behalf of all my group members/ friends and all Shree Sai Devotees, if any body wants to send his/ her prayers/ wishes to Baba ji, please mail us at anandsai@saimail.com, with subject "letter to baba" your prayers/ wishes will be placed in Baba ji's lotus feet on 10th night i.e. Shree krishna Janamashtami..

please send your prayers/ wishes till 10 AM on 10th August 2012 only..

...
Last print-out will be taken out by 10 AM on 10th August 2012

ॐ साँई राम जी
 

मै 10 तारीख को शिर्डी जा रहा हुँ, मै आप सभी श्री साँई साँई भक्तो कि और से अपनी हाज़री श्री साँई चरणो मे अर्पित कर चह्ता हु, आप सभी से अनुरोध है की आप अपनी प्रार्थना/ पत्र आदि हमे मेल द्वारा भेज सकते है, हमर इ-मेल पत है anandsai@saimail.com, आप सभि के मेल 10 तारीख सुबह 10 बजे तक हमारे पास पहुँच जाने चाहिये, मै आप को यकीन दिलाता हु कि 10 तारीख रात यानि श्री कृष्ण जनमाष्टमी को ही आप सभी के पत्र बाबा जी के श्री चरण कमलो मे अर्पित किये जायेगे.
 
 
बाबा जी से विनती है की वे अपनी कृपा दृष्टि अपने सभी भक्तो पर सदैव बनाये रखे। 

बच्चे है हम साईं क्षमा करो...

ॐ सांई राम
 
हर भूल को हमरी क्षमा करो
बच्चे है हम साईं क्षमा करो
हर भूल को हमरी क्षमा करो

Saturday 4 August 2012

पत्थर पर बैठे है मेरे साँई बाबा


ॐ सांई राम
 

पत्थर पर बैठे है मेरे साँई बाबा
यही पर है काशी, मथुरा और काबा
पत्थर पर बैठे है मेरे साँई बाबा

Friday 3 August 2012

तुमसा कोई ना दाता तू ही जग का सुखदाता

ॐ सांई राम
 

भोला है सांई बाबा भोला है सांई
तुमसा कोई ना दाता तू ही जग का सुखदाता
तुमने ही सारे जग की बिगड़ी सँवारी
भोला है सांई बाबा भोला है सांई

Wednesday 1 August 2012

रंग बिरंगी राखी लेकर आयी बहना

ॐ सांई राम
 
 
रंग बिरंगी राखी लेकर आयी बहना
राखी बन्धवा ले साँई राम

सांई नैनो में झांको तो सदा झलकता प्यारा है


ॐ सांई राम
 
सांई की मन भावन मूरत मन में है समाई
सांई धुन की एक अजीब दीवानगी सी छायी
मैं हुआ दीवाना ओ लोगो हुआ दीवाना
मैं सांई का दीवाना मैं बाबा का दीवाना

तेरे कितने रुप है देवा

ॐ सांई राम
 

किसी का राम किसी का श्याम किसी का गोपाला
जाकि जैसी भक्ति बाबा
जाकि जैसी भक्ति बाबा
वैसा ही रंग डाला
रंग डाला सांई ने रंग डाला

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.