ॐ सांई राम
ज़रा जप ले साईं का नाम
तू भव से तर जाए
बन्दे तेरी तकदीर
पल में ही संवर जाए
तेरे कर्मों का बन्दे
साईं लेखा रखता है
तू बुरा करे या भला
साईं देखा करताहै
ज़रा कर ले,
ज़रा कर ले पुण्य के काम
तेरा जनम संवर जाए
ज़रा जप ले साईं का नाम
तू भव से तर जाए
बाबा की शिर्डी में
ज़रा देख नज़ारा तू
क्यों दिल में बोझ लिए
है गम का मारा तू
सब कर दे,
सब कर दे तू अर्पण
तेरा बोझा घट जाए
ज़रा जप ले साईं का नाम
तू भव से तर जाए
कर दीन-हीन की सेवा
साईं खुश हो जायेंगे
तेरी ख़ाली झोली को
पल में ही भर जायेंगे
रख श्रद्धा,
रख श्रद्धा सबुरी तू
साईं दर्शन हो जाएँ
ज़रा जप ले साईं का नाम
तू भव से तर जाए