शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Monday, 31 December 2012

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनो का सीधा प्रसारण

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनो का सीधा प्रसारण
आज साल 2012 का आखिरी दिन दिनांक 31/12/2012
साय: काल 20:02 बजे
ॐ साँई राम जी
 

हमें साईं ने बुलाया है, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें, Happy New Year 2013


ॐ सांई राम
 
रोके ना हमें संसार
हमें साईं ने बुलाया है 

Sunday, 30 December 2012

तेरे दर पे तो मै, आया साईं

ॐ सांई राम
 
 

तेरे दर पे तो मै, आया साईं

अब मुझको तू ठुकराना

Saturday, 29 December 2012

Apeal

Dear Sir/s,  I'm Bharati Sharma, working with a small Pvt firm. My husband is suffering from Lag - Geggring / partially pyralisied - not working-Since last 2-3 yrs. We are family of 4 resided in rental flat at Nalla Sopara(W) - Mumbai. My husband has to under go an operation for his lags treatment urgently, so we spent our all earnings. Since last 2 yrs he is not being on job, I need your support to get make him mentally survive & start to work for family. Plz get me some financial help as per your wish / YATHA SHAKTI - for my daughter's fees & for my sister-in law's marriage. Kindly reply / Call @ 9699931078     Thanks & regards.  Bharati Sharma

शिर्डी पुरेश्वर हे साँई बाबा महेश्वरा

ॐ सांई राम

 
 
साँई है जीवन, जीवन शिर्डी के साँई
साँई मेरा जीवन सहारा
साँई है जीवन, जीवन शिर्डी के साँई
तेरे बिना साँई सब है अन्धेरा
पार करो मेरी जीवन नईयाँ
चरण लगा लो मुझे साँई कन्हैया


Friday, 28 December 2012

निमंत्रण श्री साँई पालकी शोभा यात्रा

 
ॐ साँई राम जी

 
श्री साँई बाबा जी की कृपा आप सभी पर
निरंतर बरसती रहे
 

श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(2)

ॐ सांई राम
 
 

श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(2)

संजय बोले (Sanjay Said):
 

तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम्।
विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः॥२- १॥

तब चिंता और विशाद में डूबे अर्जुन को, जिसकी आँखों में आँसू भर आऐ थे, मधुसूदन ने यह वाक्य कहे॥

Thursday, 27 December 2012

List of Holidays 2013


Restricted – Holidays 2013


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 42

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...



श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 42 - महासमाधि की ओर

Wednesday, 26 December 2012

चले साईं के देस


ॐ सांई राम

 
हम मतवाले हैं
चले साईं के देस
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस ....

Tuesday, 25 December 2012

Merry Christmas to all...

ॐ सांई राम
 


Christmas is not a time nor a season,
but a state of mind.
To cherish peace and goodwill,
to be plenteous in mercy,
is to have the real spirit of Christmas.




For Daily SAI SANDESH Click at our Group address : http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com

Visit us at :

For Daily Sai Sandesh Through SMS:
Type ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
In your create message box
and send it to
+919870807070
SMS Channels are temporarily paused due to rise in bulk SMS costs.
We apologize for the inconvenience.
Please Note : For Donations
Our bank Details are as follows :
A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.
For more details Contact :
Anand Sai (Mobile)+919910617373 or mail us 

Monday, 24 December 2012

अर्ज सुनो मेरे परम कृपालु

ॐ सांई राम
 

अर्ज सुनो मेरे परम कृपालु
शिर्डीपुरेश्वर जय साँई देवा
अर्ज सुनो मेरे परम कृपालु

Sunday, 23 December 2012

आनंद पा लिया है साईं के दर पे आके


ॐ सांई राम
 
 


तेरा हाथ जिसने पकड़ा
वो रहा न बेसहारा
दरिया मैं डूबकर भी
उसे मिल गया किनारा

Saturday, 22 December 2012

अब समझे सबसे बडा साई नाम

ॐ सांई राम
 


अब समझे सबसे बडा साई नाम |
सबसे बडा साई नाम,
सबसे बडा साई नाम,
अब समझे सबसे बडा साई नाम !


Friday, 21 December 2012

श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(1)

ॐ साँई राम जी

आप सभी के लिये शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप की एक और पेशकश
आज से प्रत्येक शुक्रवार को हम आप के लिये भागवत गीता का एक अध्याय प्रस्तुत करने जा रहे है । आशा करते है की आप हमारे इस प्रयास को अवश्य स्वीकारेंगे एवं आप के आज तक के सहयोग एवं सराहना ने ही हमें आप के समक्ष इस महापुराण को सन्मुख करने की प्रेरणा दी है, हम आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार व्यक्त करते है
हम आशा करते है की आप किसी भी प्रकार की त्रुटी हेतु हमें ह्रदय से क्षमा प्रदान करेंगे..

श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(1)
(अर्जुनविषादयोग)

Thursday, 20 December 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 41

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 41 - चित्र की कथा, चिंदियों की चोरी और ज्ञानेश्वरी के पठन की कथा ।



Wednesday, 19 December 2012

मुझको दर्शन दे देना .

ॐ सांई राम
 
 
आंखे बंद करूँ या खोलूं
मुझको दर्शन दे देना .
दर्शन दे देना, साईं मुझे
दर्शन दे देना ..

Tuesday, 18 December 2012

न कोई आये न कोई .....

ॐ सांई राम
 
न कोई आये न कोई जाये |
वो आये वो जाये
आते जाते, जाते आते
वो ही राह दिखाए ||

Monday, 17 December 2012

तुम ही बसे हो दिल में मेरे


ॐ सांई राम


ॐ साईं राम
 

क्या गुण गाऊं मैं तेरे बाबा

तुम ही बसे हो दिल में मेरे
...



Sunday, 16 December 2012

मेरे साथ साया है साईं का

ॐ सांई राम
 
तेरी शान तेरे जलाल को
मैंने जब से दिल मैं बिठा लिया |
मैं ने सब चिराग बुझा दिये
मैं ने इक चिराग जला लिया ||

तेरी याद ही मेरी आस है
तेरी धुल मेरा लिबास है |
अब मुझे तू अपना बना भी ले
मैं ने तुजको अपना बना लिया ||
तेरी शान ................

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.