शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)
शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....
"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम
मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे
कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे
मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे
दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे
************************************
निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।
************************************

Saturday, 10 October 2015
साईं तेरी लीला कभी समझ ना पाऊ मैं
Friday, 9 October 2015
सन्मुख साई नाथ खड़े है
एक टक सारे देख रहे है
साई मन्दिर में पहुच चुके है
अदभुध छवि निराली देख के
छुकर इन पवन चरणों को
एक टक सारे देख रहे है
देवी देवता और मुनिवर
प्रेम की गंगा उमड़ परी है
मन में कैसे लहर उठी है
एक टक सारे देख रहे है
अपने भक्तों पर कृपा करके
जीवन नैया पार करने में
एक टक सारे देख रहे है
Thursday, 8 October 2015
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 2
ग्रन्थ लेखन का ध्येय, कार्यारम्भ में असमर्थता और साहस, गरमागरम बहस, अर्थपूर्ण उपाधि हेमाडपन्त, गुरु की आवश्यकता ।
Wednesday, 7 October 2015
साँईं के खेल
देख सको तो मन में साँईं
शिर्डी के कण कण में साँईं
जिस पर दृष्टि संत ये डाले
सुख पदार्थ पाये निराले
समाधिस्थ जहाँ मेरा साँई
वो शिर्डी हैं बड़ी सुखदायी
साँईं के द्वार पाखंड ना करना
भूल के भी तू घमंड ना करना
मातृहीन शिषु की भाँति
बिना गुरु ना मिलती शांति
साँईं की चौखट पर बंदे
मन से माथा टेक
कुछ ना कुछ कर देगा
अदभुत जादू देख
चमत्कार वो जब दिखलाता
पानी से भी दिये जलाता
उसकी दया के बाण जो चलते
मीठे हो जाये नीम के पत्ते
बगल में छुरिया मुहं में राम
नहीं चलेगा साँईं के धाम
जिस नईया का साँई खिवईया
उस पर कोई कष्ट ना आये भईया
अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साईं
बिठाले अगर अपने चरणो में हर दम
किसी भी ख़ुशी कि ज़रूरत नहीं है ||
ये लालच में भटके विचारों की दुनिया |
अगर पी सकूँ साईं मस्ती का अमृत
किसी बेखुदी की ज़रूरत नहीं है ||
दया कि है तुमने तो, हर बार कर दो
मेरी ज़िन्दगी पे ये उपकार कर दो |
अगर छोड बैठू में दामन तुम्हारा
तो इस ज़िन्दगी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साईं
कभी झाकते भी नही अपने अंदर |
खुदा की ज़रूरत है ऐसी ज़मीं पर
यहाँ आदमी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साईं
कभी ना रहेंगे अंधेरों से डर के |
अगर साथ हो साईं बाबा का दीपक
किसी रोशनी की ज़रूरत नहीं है ||
अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साईं
मेहरा वालेया सांईया रखी चरणां दे कोल...
किसी नू न दुख होवे,
मेरा आवे बाबा सांई,
मेरा आवे बाबा सांई,
एहो जिया
एहो जिया.....खुशियां लियावे बाबा सांई
Tuesday, 6 October 2015
सदा भजो साईं राम
लगा दी जान की बाज़ी
जो होगा देखा जायेगा
बाबा की जीत हो जाये
हमारी हार हो जाये
जिधर देखू जहा देखू !!!
तेरा दीदार हो जाये !!!!!
Monday, 5 October 2015
मेरा भगवान् है बाबा...
दुनिया हैरान है बाबा
छोड़ दी तेरे नाम पे कश्ती
तू दयावान है बाबा
तेरे दर पे जो भी जाये
तू दयावान है बाबा
साईं ने बदला नही है चोला
तू दयावान है बाबा
*****ॐ साईं राम *****
Sunday, 4 October 2015
ऐसी खुबसूरती हम सबको बक्श दो साईं
For Donation
