आपकी राहों पे चलता दास है,
आंसु की धारा में डूबता किनारा,
लगाया चमन तो फूल खिलाओ,
कर दो इशारा तो बात बन जाये,
बीता ज़माना यह गा के फ़साना,
देर तो हो गयी है अंधेर ना हो,
देके टालो या दामन बचा लो,
जय साईं राम l
"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम
मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे
कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे
मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे
दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे
************************************
निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।
************************************
आया जब जब वार प्रिय सोम
हर हर महादेव बोले मेरा रोम रोम
दिन आया जब फिर मंगलकारी
बजरंगी जी ने हर विपदा टारी
करते हैं हर काम वह शुध्द
जब आये गणपति का दिन बुध
सबसे उत्तम दिन हैं गुरुवार
सजता हमारे साँई का दरबार
कम ना आंके शुक्र की लीला
कान्हा की बंसी छेड़े तान सुरीला
अति लाभप्रद दिन होता हैं शनि
शनिदेव भक्त पर ना आये हानि
सूर्य देव करते जग उजियार
नमन करो जब आये रविवार