शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Wednesday 31 October 2012

हे दुःख भंजन हे साईराम

ॐ सांई राम


हे दुःख भंजन हे साई राम
पतित पावन है तेरा नाम

Tuesday 30 October 2012

कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया कोई कहे सांई राम रमैया

ॐ सांई राम
कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया कोई कहे सांई राम रमैया
कोई कहे अल्लाह ताला मेरा सांई है रखवाला – 2

Monday 29 October 2012

जब से पकडे चरण साई के

ॐ सांई राम
 
 
जब से पकडे चरण साई के
मन बुद्धी को छोड दिया .
खुद को कर के उसके अर्पण
अपनी खुदी को छोड दिया ..

Sunday 28 October 2012

श्री साईबाबा की कथाएँ

ॐ सांई राम
 

 
साईं नाथ महाराज की भिक्षा


बाबा प्रतिदिन निम्न पांच घरों से भिक्षा लिया करते थे---

१ - नन्दराम मारवाड़ी

२- अप्पाजी कोते पाटिल

३- सखाराम पाटिल भौलवे

४- तात्या काते पाटिल

५- वामन राव गोंदकर
श्री साईबाबा की कथाएँ

Saturday 27 October 2012

शिर्डी नगरिया चल शिर्डी नगरिया

ॐ सांई राम
 
 
Still snap of Live telecast from Shirdi
today dated 27102012 at 0600 Hrs ...,
ॐ साँई राम जी,
साँई शुभ प्रभात, ..
बाबा जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे..
www.shirdikesaibabaji.blogspot.com
 

Friday 26 October 2012

श्री साँई नाथ महाराज जी की महा समाधी की कुछ झल्कियाँ...

ॐ सांई राम

श्री साँई नाथ महाराज जी की महा समाधी के दिन शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप एवं सभी साथियोँ द्वारा 24/10/2012 दिन विजय दशमी को श्री साँई कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, पेश है उसी की कुछ झल्कियाँ...


आप सभी के सहयोग के लिये आप सभी का तहे दिल से आभार..

Thursday 25 October 2012

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 33

ॐ सांई राम

 
Happy Baba's Day to all..
Still snap of Live telecast from Shirdi
today dated 25/10/2012 at 0530 Hrs ...,
आप सभी को साँई-वार की हार्दिक शुभ कामनाये..,
Om Sai Ram to All..
Baba bless all..
 
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...
श्री साई सच्चरित्र अध्याय 33

उदी की महिमा, बिच्छू का डंक, प्लेग की गाँठ, जामनेर का चमत्कार, नारायण राव, बाला बुवा सुतार, अप्पा साहेब कुलकर्णी, हरीभाऊ कर्णिक ।
--------------------------

Wednesday 24 October 2012

रखीं चरणां च सानू वी हजूर साईंयाँ

ॐ सांई राम
 रखीं चरणां च सानू वी हजूर साईंयाँ
करीं साडा वी तूं हुण दुःख दूर साईंयाँ

Saturday 20 October 2012

साँई शुभ प्रभात:

ॐ साँई राम
 
 
 
Still snap of Live telecast from Shirdi
today dated 20102012 at 0515 Hrs ...,
Om Sai Ram to All..
Baba bless all..
साँई शुभ प्रभात:
आपका दिन मंगलमय हो।
www.shirdikesaibabaji.blogspot.com

माँ कात्यायनी

ॐ सांई राम
चन्द्रहासोजज्वलकरा शार्दूलवरवाहना |
कात्यायनी शुभं दधादेवी दानवघातिनी ||
 
माँ दुर्गा के छठवें स्वरूप का नाम कात्यायनी है | इनका कात्यायनी नाम

Friday 19 October 2012

माँ स्कंदमाता

ॐ सांई राम

सिंहासनगता  नित्यं      पदमाश्रितकरद्व्या |
शुभदास्तु    सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी ||

Thursday 18 October 2012

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 32

ॐ सांई राम
 

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...



श्री साई सच्चरित्र अध्याय 32

 
गुरु और ईश्वर की खोज, उपवास अमान्य
........................................
 
इस अध्याय में हेमाडपंत ने दो विषयों का वर्णन किया है ।
 
1. किस प्रकार अपने गुरु से बाबा की भेंट हुई और उनके द्घारा ईश्वरदर्शन की प्राप्ति कैसे हुई ।
 
2. श्रीमती गोखले को जो तीन दिन से उपवास कर रही थी, उसे पूरनपोली के भोजन कराये ।

माँ चंद्रघंटा एवं माँ कूष्मांडा

ॐ सांई राम
पिंडजप्रवरारूढ़ा   चंडकोपास्त्रकैयुर्ता |
प्रसादं तनुते महा चन्द्रघंटेती विश्रुता ||
 

माँ दुर्गा जी की तीसरी शक्ति का नाम 'चंद्रघंटा' है | नवरात्रि-उपासना में तीसरे दिन इन्ही के विग्रह का पूजन आराधन किया जाता है | इनका यह

Wednesday 17 October 2012

कर्मों का लेखा जोखा है पास जिसके

ॐ सांई राम
 कर्मों का लेखा जोखा है पास जिसके
लाखों की मैंने देखा किस्मत बदलते
बन के सवाली आजा साईं के पास
साचा है भक्तो शिर्डी वाले का पास

निमंत्रण्

माँ ब्रम्हचारिणी

ॐ सांई राम
 दधाना               कर्पद्मभ्यमक्श्मलकमन्दलु |
देवि   प्रसीदतु   मयि      ब्रम्हाचारिन्यानुत्मा  |

 
माँ दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा रूप माँ ब्रम्हचारिणी का है | यहाँ ब्रम्हा शब्द का अर्थ तपस्या है |

Tuesday 16 October 2012

श्री साँई कीर्तन दरबार दिनांक 24 अक्टूबर 2012

24 अक्टूबर को श्री साँई समाधी दिवस के उपलक्ष्य मे कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है कीर्तन प्रात: 9:30 पर आरम्भ होगा और बाबाजी के भोग का भंडारा वितरित किया जायेगा। भजन गायक, वैभव मल्होत्रा, स्थानः शिव मन्दिर, जनता फ्लैट्स, हस्तसाल, उत्तम नगर, आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित है सम्पर्क हेतु 9910617373/ 9810618245

प्रथम मां शैलपुत्री

ॐ सांई राम
आप सभी को नवरात्रों की  हार्दिक बधाई 

वंदे वाद्द्रिछतलाभाय चंद्रार्धकृतशेखरम |
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम्‌ ||


दुर्गा पूजा के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-वंदना इस मंत्र द्वारा की जाती है.

तुम ही राम तुम ही श्याम साईं नाथ मेरे

ॐ सांई राम

तुम ही राम तुम ही श्याम साईं नाथ मेरे
दूर किये तुमने मेरी राह के अँधेरे
तुम ही राम तुम ही श्याम साईं नाथ मेरे

Monday 15 October 2012

शिर्डी है राजधानी डंका संसार में

ॐ सांई राम
 
बन ठन के बैठा मेरा साईं दरबार में
शिर्डी है राजधानी डंका संसार में
बन ठन के बैठा मेरा भोला दरबार में
शिर्डी है राजधानी डंका संसार में

Sunday 14 October 2012

एक आवश्यक सूचना

ॐ सांई राम
किसी कारणवश हमें 24 अक्टूबर का श्री साँई कीर्तन दरबार कुछ दिनो के लिये स्थगित करना पढ़ रहा है, अगली सूचना आपको जल्द ही उपलब्ध करवाई जायेगी।
असुविधा के लिये खेद है।
आपका क्षमा प्रार्थी
आनन्द साँई

जब दिल उदास हो तो, साईं का नाम लेना

ॐ सांई राम
 जब दिल उदास हो तो, साईं का नाम लेना
जीवन सूना लगे तो, साईं का नाम लेना 

जब दिल उदास हो तो, साईं का नाम लेना
जीवन सूना लगे तो, साईं का नाम लेना

Saturday 13 October 2012

Sai Baba abandons himself to the mood of divine ecstasy through music.

ॐ सांई राम

पहूड येती भव्य्ये नाचती गवय्ये गाती भाट वानती तमासगीर मुजरे देती - भजनीं रंगती हरिभक्त ||  

Here Sai Baba is seen sitting on the steps of the famous Dwara Mayee mosque at Shirdi, absorbed in the divine thraldom of music. Baba’s appreciation of talent, and the warm encouragement he gave to those who had talent were priceless gifts from his immeasurable divinity.

Friday 12 October 2012

आओ आओ साईं प्यारे

ॐ सांई राम
 आओ  आओ  साईं  प्यारे
कीर्तन  करूँ   मैं   साईं  तुम्हारे
आओ  आओ  साईं  प्यारे
तुम   हो  मेरे  नयनों  के  तारे
दर्शन  दो  जीवन  के  सहारे  (2)

Thursday 11 October 2012

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 31

ॐ सांई राम
 

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा |

किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 31

मुक्ति-दान
--------------

1. सन्यासी विरजयानंद
2. बालाराम मानकर
3. नूलकर
4. मेघा और
5. बाबा के सम्मुख बाघ की मुक्त

इस अध्याय में हेमाडपंत बाबा के सामने कुछ भक्तों की मृत्यु तथा बाघ के प्राण-त्याग की कथा का वर्णन करते है ।

श्री साईं-कथा आराधना(भाग-18 )

ॐ सांई राम
 
*********************
श्री साईं-कथा आराधना(भाग-18 )
*********************

श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए

शिर्डी में गुरुस्थान की महिमा है अपरंपार
जो भी लगाता चक्कर इसके ग्यारह ही बार
हर पीड़ा से भक्त वो मुक्ति पा जाता

Wednesday 10 October 2012

कोई ये न पूछे, कहाँ तक चलेंगे

ॐ सांई राम
 कोई ये न पूछे, कहाँ तक चलेंगे
चलाएँगे साईं, वहाँ तक चलेंगे

Tuesday 9 October 2012

मेरी आत्मा करेगी तेरा गुणगान साईं

ॐ सांई राम

देखता  हूँ  कब  तक  रूठे  रहते  हो  बाबा..
मेरे  सब्र  का ले लो  इम्तेहान  साईं...
मर  जाऊंगा  तेरे  बिना मैं बाबा ....
नहीं  छोडूंगा  तुझे  मालिक  कहना,
चाहे  तो  ले ले  मेरी  जान  साईं

Thursday 4 October 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 30

ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...




श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 30
..........................
शिरडी को खींचे गये भक्त
-----------------------

1. वणी के काका वैघ
2. खुशालचंद
3. बम्बई के रामलाल पंजाबी ।
इस अध्याय में बतलाया गया है कि तीन अन्य भक्त किस प्रकार शिरडी की ओर खींचे गये ।

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.