शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Sunday 31 October 2010

सांई नाम ले

ॐ सांई राम


क्या भरोसा जिन्दगी का सांई नाम ले
अच्छा रस्ता देख के तू मंजिल जान ले


लोभ मोह क्रोध रहते है सब यहाँ
मरता है शरीर लेकिन मरती नहीं आत्मा
क्या भरोसा जिन्दगी का सांई नाम ले
अच्छा रस्ता देख के तू मंजिल जान ले......

होती है सुबह और आती है शाम
बोले मुख से क्यों ना तू सांई नाम है 
क्या भरोसा जिन्दगी का सांई नाम ले
अच्छा रस्ता देख के तू मंजिल जान ले......

माला फेरने से जीवन कट जायेगा
कर ले कर ले भक्ति तू मुक्ति पायेगा
क्या भरोसा जिन्दगी का सांई नाम ले
अच्छा रस्ता देख के तू मंजिल जान ले.......


होगा तेरा फैसला सांई के सामने
डरता है तू क्यों सांई के नाम से
क्या भरोसा जिन्दगी का सांई नाम ले
अच्छा रस्ता देख के तू मंजिल जान ले....
Om Sai Ram
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Saturday 30 October 2010

मेरा सांई है रखवाला |

ॐ सांई राम





 
कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया,
कोई कहे सांई राम रमैया

कोई कहे अल्लाह ताला,
मेरा सांई है रखवाला |



शिरडी में चमत्कार दिखाये

मन्दिर में शिव पूजन जाये |

मस्जिद में कुराण पढ़ाये,

ऐसा है वो निराला,
मेरा सांई है रखवाला |


कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया,
कोई कहे सांई राम रमैया |

कोई कहे अल्लाह ताला,
मेरा सांई है रखवाला |


सारे जग से सुन्दर सांई |

अठारह कला सम्पूर्ण सांई |

जिसने सबकी बिगड़ी बनायी |

मेरा शिरडी वाला,
मेरा सांई है रखवाला |

कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया,
कोई कहे सांई राम रमैया |

कोई कहे अल्लाह ताला,
मेरा सांई है रखवाला |


सारा जग है सांई दीवाना |

सबने इनको ईश्वर माना |

शिरडी जा के फूल चढ़ाना |

ऐसा है वो निराला,
मेरा सांई है रखवाला |

कोई कहे सांई कृष्ण कन्हैया,
कोई कहे सांई राम रमैया |

कोई कहे अल्लाह ताला,
मेरा सांई है रखवाला |

Om Sai Ram


For Daily SAI SANDESH

Click at our Group address :

http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/


Current email address :

http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/

Visit us at : http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/



Now also join our SMS group

for daily updates about our Google Group

Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)


http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/

or

Simply type in your create message box


ON SHIRDIKESAIBABAGROUP

and send it to

+919870807070


For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Friday 29 October 2010

Praise the Lord "SAI".... MAALIK-EK...

ॐ सांई राम


Last night in my dreams, I saw a old man who looks like Sai Baba, but was looking very sad, his bones are visible clearly, and also his lungs, his eyes was filled with tears, and his hands were shivering, in one hand he held a bowl, and a large bag on his shoulder in another hand he had satka, and his bag was teared, by watching him like this, my heart feels scared, i ask what happened Baba, what you had done with your self? with lots of sorrow he said, what can I tell u, my believers said me what kind of things, i feel ashamed to tell u, someone said, I had ditched him a lot, and someone said because of me, he is suffering in pain, someone said I keep their, life empty, and someone said I had given, them this sorrow, no one sees what I feel, how would I explain, every thing is because of their karma, how would I make them understood, still I try to, to take their pain with me, whatever they have to go through, I will bear them all, listening all these painful words, me heart breaks all a lot, having all these blaming on me, my soul keeps shivering, now i am calming myself, why I came to this world, to cut all the pain of my believers, why I had body of a man, the pain that my believers gave to me, brings my heart broken, having their sins on me, my body becomes week, with every pain of my, I carry it very quietly, I am the snatcher of their pain, and i am the giver of their happiness, still my believers thinks that, I am their cause of sorrow, they just want joy form me, at every time and at any cost, by seeing Baba's this condition, my heart also broken, and my whole body, I also feels his pain, at Baba's feet, I cried very hard, please Baba forgive me, I am having no body instead of you, they do not know anything Baba, who says all these things, may be they are scared of their troubles, We all want only this Baba that, you do something only this, whenever we called you, just came to us, more them all this, we do not money, fame and respect, if u want to give us something, just take us to your respected feet.


Personal Apeal



Shirdi Sai Nath Maharaaj Ji's new Movie "MAALIK EK" is releasing today on all major theatres.

All Sai Devotees are requested to see this Baba Ji's movie with family and friends on theatres only,  make it a big success as we wanted to see these kind of movies in future also.

Om Sai Ram
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Tuesday 26 October 2010

गुरु और ईश्वर का बहुत गहरा सम्बन्ध है.......

ॐ सांई राम
|| ॐ श्री साई नाथाय नमः ||
गुरु और ईश्वर का बहुत गहरा सम्बन्ध है.......

वेदों में गुरु को ईश्वर से अधिक पुजनिये माना है, गुरु की महिमा अपार है वो सदेव अपने शिष्य के लिए चिंतित रहता है, उसे सर्व गुण सम्पन बनाने का पर्यतन करता है,  ईश्वर की प्राप्ति भी गुरु द्वारा सम्भव हो सकती है |
इसलिए गुरु को अधिक पुजनिये समझा गया है जो हमे दिशा हीन  होने से बचाता रहता है |

परन्तु गुरु से भी बढकर जो है वो सदगुरु है |
गुरु और सदगुरु में बहुत अन्तर है.....

गुरु को हमेशा अपने शिष्य से कोई न कोई अपेक्षा रहती है,वो कभी भी समय आने पर अपने दिए हुए ज्ञान की गुरु दक्षिणा मांग लेते है परन्तु सदगुरु वो होता जो सदेव देता है कभी दक्षिणा की लालसा नही रखता
गुरु तो बहुत से मिल जाते है परन्तु सदगुरु तो एक ही है वो है .....

साई बाबा जिन्होंने कभी अपने शिष्यो से कुछ नही माँगा सिर्फ़ दिया ही है....
ऐसे सदगुरु के चरणों में हमारा सत सत नमन
|| ॐ श्री साई नाथाय नमः ||

For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Monday 25 October 2010

शिर्डी के साईं बाबा

ॐ सांई राम

शिर्डी के साईं बाबा



बाबा के महासमाधि लेने से कुछ समय पूर्व जब शिर्डी के भोले भले नागरिकों ने अपने मसीहा करुणावतार साईं जी से पूछा : बाबा !! जब आप हमारे बीच नहीं रहेंगे, तो हम क्या करेंगे? किसके पास अपना दुःख दर्द ले कर जायेंगे? कौन हमारी सहायता करेगा?
तब बाबा ने उन्हें आश्वासन दिया था, "एक देह त्यागकर, मैं अनंत देहों में तुम्हे मिलूँगा | मैं पग पग पर तुम्हारे साथ चलूँगा |  मेरी समाधी चिर काल जीवंत रहेगी | जो एक बार उसकी सीढ़ियाँ  चड़ेगा, उसकी रक्षा का जिम्मा मेरा होगा | मेरे द्वार से कोई निराश नहीं जाएगा |

बाबा के दिए उक्त आश्वासन  की प्रतीति आज देश - विदेश में अनगिनित व्यक्ति नित्य प्रति अपने जीवन में कर रहे है और वह बाबा की ओर ऐसे खिंचे चले आ रहे है जैसे चिड़िया के पैर में डोरी बांध कर, बाबा ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया हो |

बाबा अपनी लीला अनेकानेक ढंग से दिखाते है | किसी को सशरीर दर्शन दे कर, किसी को स्वपन अवस्था में दृष्टान्त देकर, किसी को किसी और रूप में अपनी उपस्थिति का अहसास करा कर, अपनी नगरी शिर्डी बुला लेते है और तत्पश्चात उसके जीवन का समस्त भार अपने ऊपर ले कर, उसे आध्यात्मिक राह पर चलने को प्रोत्साहित करते है |

ऐसे अनगिनित दृष्टान्त नित्य प्रति घटित हो रहे है और किवदंतियों के रूप में चारों ओर सुने जा सकते है | फलस्वरूप बाबा के भक्तों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है |

शिर्डी  के साईं - समर्थ की गाथा इतिहास के पन्नो में छिपी कोई कहानी नहीं है | बाबा मात्र 92 वर्ष पूर्व सशरीर इस पृथ्वी पर चलते फिरते देखे गए थे | उन्होंने अपना पार्थिव शरीर विजय दशमी, 15 अक्टूबर 1918 को दोपहर के ठीक 2 :30 बजे ही त्यागा था | 
        
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373


Sunday 24 October 2010

प्यार ना सीखा, नफरत करना सीख लिया.....

ॐ सांई राम
प्यार ना सीखा, नफरत करना सीख लिया.....
 हमने जीवन यापन करना सीखा, ज़िन्दगी जीना नहीं | अपने जीवन में हम साल-दर-साल जोड़ते गए, पर इस दौरान ज़िन्दगी कही खो गयी | हम चाँद पर टहलकदमी कर के वापस आ गए लेकिन सामने वाले घर में आये नए पडौसी से मिलने कि फुर्सत हमें नहीं मिली | हम सौरमंडल के पार जाने कि सोंच रहे है, पर आभामंडल का हमें कुछ पता नहीं | हम बड़ी बातें करते है, बेहतर बातें नहीं | हम वायु को स्वच्छ करना चाहते है, पर आत्मा को मलिन कर रहे है | हमने परमाणु तो जीत लिया, पूर्वग्रह से हार गए | हमने लिखा बहुत, सीखा कम | योजनाये बनायी बड़ी-बड़ी, काम कुच्छ किया नहीं | आपाधापी में लगे रहे, सब्र करना भूल गए | कंप्यूटर बनाए ऐसे जो काम करे हमारे लिए, लेकिन उन्होंने हमसे हमारे दोस्त छीन लिए |

क्या ज़माना आ गया है | आप इसे एक क्लिक से पढ़ सकते है, दूसरी क्लिक से किसी ओर को पढ़ा सकते है, तीसरी क्लिक से डिलीट भी कर सकते है|

मेरी बात माने :-
*  उनके साथ वक़्त गुज़ारे जिन्हें आप प्यार करते है, क्योंकि कोई भी किसी के साथ हमेशा नहीं रहता | याद रखे,
* उस बच्चे से भी बहुत मिठास से बोले जो अभी आप कि बात नहीं समझता - एक न एक दिन तो उसे बड़े हो कर  आपसे बात करनी ही है |
* दुसरो को प्रेम से गले लगाये, आखिर इसमें भी कोई पैसा लगता है क्या?
* 'मैं तुमसे प्यार करता हूँ' यह सिर्फ कहे नहीं, साबित भी करें |
* प्यार के दो मीठे बोल पुराणी कडवाहट ओर रिसतेज़ख्मो पर भी मरहम का काम करते है |
* हाथ थामें रखे - उस वक़्त को जी ले| याद रखे, गया वक़्त लौटकर नहीं आता |
* स्वयं को समय दे - भक्ति ओर पूजा - पाठ को समय दे |
* ज़िन्दगी को साँसों से नहीं नापिए बल्कि उन लम्हों को कैद करिए जो हमारी साँसों को चुरा ले जाते है |  
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Current email address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Visit us at : http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Saturday 23 October 2010

Sai Baba of Shirdi

ॐ सांई राम

For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Friday 22 October 2010

Todays SAI SANDESH

ॐ सांई राम
 
 
Om Sai.....

For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://shirdikesaibabaji.blogspot.com/
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Thursday 21 October 2010

साँचा तेरा नाम

ॐ सांई राम

तेरे नाम के सहारे जीवन बिता रहा हूं,
जैसी भी निभ रही है वैसी निभा रहा हूँ

तुम सबके राज़दां हो हर दिल की जानते हो
फ़िर भी ये हाले दिल मैं  तुमको सुना रहा हूँ
तेरे नाम के सहारे जीवन बिता रहा हूँ

मुझसे सहा न जाये अब ग़म ये ज़िन्दगी का
नन्हीं सी जाँ पे कैसे सदमे उठा रहा हूँ
जैसी भी निभ रही है वैसी निभा रहा हूँ

जब तक रहूँ मैं ज़िन्दा इज्ज़्त की भीख देना
ये आस लेके साँई तेरे दर पे आरहा हूँ
जैसी भी निभ रही है वैसी निभा रहा हूँ

दीदार की तलब से हाज़िर हुआ है बन्दा
मुद्द्त से मेरे साँई तेरे दर पे आरहा हूँ
जैसी भी निभ रही है वैसी निभा रहा हूँ

ॐ साँई राम साँई राम साँचा तेरा नाम
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://labs.google.co.in/smschannels/subscribe/SHIRDIKESAIBABAGROUP
or
Simply type in your create message box
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Wednesday 20 October 2010

चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे

ॐ सांई राम

चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे
तुझे दौनौं जहां का सुख चैन मिलेगा
चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे

कभी दिन उजियारा कभी रैन अंधेरी
कभी मन हरियाली कभी झोली खाली
वो सब कुछ जाने कब क्या देना है
हर पग पे करेगा तेरी रखवाली
तू पकड़ के रखियो विशवास कि डोरी
वो जहां मिला था फिर वहीं मिलेगा
चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे

स्वीकार किया है हमें सांई ने जब से
ख़ुद को पहचाना जग को पहचाना
मुश्किल से मिली है सदगुरू कि चौखट
मुश्किल से मिला है हमें एक ठिकाना
लगता है सभी हम किस्मत के धनी हैं
अब एसी जगह से कहो कौन हिलेगा
चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे

हो सकता है इक दिन तुम्हैं नींद आजाये
तुम रोम-रोम को ज़रा बोल के रखना
बंद भी हो जाएं जग के दरवाज़े
तुम मन की खिड़की सदा खोल के रखना
किस रात मैं सांई कब चुपके-चुपके
अपने भक्तों से ख़ुद आन मिलेगा
चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे

तुझे दौनौं जहां का सुख चैन मिलेगा
फिर पतझड़ में भी तेरी बगिया में
सांई तहमत का ह्र फूल खिलेगा
चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://labs.google.co.in/smschannels/subscribe/SHIRDIKESAIBABAGROUP
or
Simply type in your create message box
ONSHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

Tuesday 19 October 2010

Monday 18 October 2010

Aaj Ka Sai Sandesh

ॐ सांई राम
 

Om Sai.....
 
Everything you do, use all ur strength and talent with which you are endowed. Initially, you might fail in this and you might encounter difficulties and suffering. But ultimately, you are bound to succeed and achieve victory and bliss. Each one of us should pay constant attention to our habits and to the traits of our character. Always remember the maxim, “Sathyameva Jayate” (Truth alone triumphs). Through your behaviour, through your way of life, you can realize the Truth and Paramatma (Eternal Self).

For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address : shirdikesaibaba@googlegroups.com
Now also join our SMS group
for daily updates about our Google Group
Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.)
http://labs.google.co.in/smschannels/subscribe/SHIRDIKESAIBABAGROUP
or
Simply type in your create message box
ONSHIRDIKESAIBABAGROUP
and send it to
+919870807070
For more details Contact : Anand Sai +919810617373

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.