आप सभी को नवरात्रों की हार्दिक बधाई - माँ दुर्गा की सातवी शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है
माँ दुर्गा की सातवी शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है।
इनके शरीर का रंग घने अन्धकार की तरह काला होता है। बाल बिखरे हुए हैं। गले में बिजली की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनो नेत्र ब्रम्हांड के समान गोल हैं। इनके श्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालायें निकलती रहती हैं। इनका वाहन गदर्भ (गधा) है। ऊपर उठे दाहिने हाथ से सबको वर प्रदान करती हैं। दाहिनी तरफ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है। बायीं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का काँटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग ( कटार ) है। माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है परन्तु ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसलिए इनसे किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.