ॐ सांई राम
नेक कोई एक तो करम कर ले,
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
माया के दिवाने थोड़ा पुन्य भी कमा ले तू
साँई नाम की गंगा में गोते आ लगा ले तू
मोहमाया त्यागने का प्रण कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
होके धनवान भी तू कितना ग़रीब है
दूर साँई चरणों से जग के करीब है
मेरी इस बात का मनन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
त्याग के शरीर जब साँई धाम जाएगा
तेरा ये ख़ज़ाना तेरे काम नहीं आएगा
जमा साँई नाम के रतन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई क भजन कर ले
प्यार से पुकार साँई दौड़े चले आएंगे
देखना वो डेरा तेरे मन में लगाएंगे
शिरडी के जैसा अपना मन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
नेक कोई एक तो करम कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
माया के दिवाने थोड़ा पुन्य भी कमा ले तू
साँई नाम की गंगा में गोते आ लगा ले तू
मोहमाया त्यागने का प्रण कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
होके धनवान भी तू कितना ग़रीब है
दूर साँई चरणों से जग के करीब है
मेरी इस बात का मनन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
त्याग के शरीर जब साँई धाम जाएगा
तेरा ये ख़ज़ाना तेरे काम नहीं आएगा
जमा साँई नाम के रतन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई क भजन कर ले
प्यार से पुकार साँई दौड़े चले आएंगे
देखना वो डेरा तेरे मन में लगाएंगे
शिरडी के जैसा अपना मन कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
नेक कोई एक तो करम कर ले
रोज़ थोड़ा-थोड़ा साँई का भजन कर ले
ॐ सांई राम
I LOVE YOU- बाबा जी को कहो,
I MISS YOU- बाबा जी की शिक्षाओं को कहो,
I BELIEVE YOU- श्री साँई सच्चरित्र को कहो,
I TRUST YOU- बाबा जी से की हुई प्रार्थनाओं को कहो,
I HATE YOU- खुद के अनंदर छुपी हुई बुराईयों को कहो,
यदि हम इन सबको अपनायेंगे तो बाबा जी के बहुत करीब पहुँच जायेंगे....
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.
This is also a kind of SEWA.