ॐ सांई राम
मैनु रस्ता विखा दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
दे रस्ता मैनु कोई तू,
न भटकां मैं होर किते,
मेरी विनती सुन लै साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
हुन न हो तू मेरे तों दूर,
मेरा तां तूं साईयाँ हुज़ूर,
गलतियाँ माफ़ कर वी दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
मैं बंदा ताँ तेरा ही हाँ,
तेरे तों दूर मैं किवें रवां,
बस ऐना दस दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
मैनु रस्ता विखा दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
-: आज का साईं सन्देश :-
कई राह हैं मोक्ष की,
एक यहाँ से जाय ।।
बड़ा कठिन यह मार्ग है,
शेर बाघ मिल जाय ।।
काका साहब पूछते,
बाबा से इक राय ।
राह प्रदर्शक साथ हो,
कैसे उसको खाय ।।