माथा टेक कर श्री साँईं चरणों में
मैं प्रतिदिन करूं यह अरदास
बख्शना मेरे गुनाह किये जो कोई
करें पुत्र से तुलना यह साँईं दास
तेरा अक्स था वो था तेरा साया
जानूं साँईं रूप धर बालक का आया
सेवा भाव में रही कमी जो थोड़ी
हो गया लीन जा ज्योति में समाया
तूने ही दीना और तूने ही लिया छीन
रह गया यह दास ज्यूं जल बिन मीन
अब ना कसर साँईं कोई भी करियों
बालक को बस चरणों में ही धरियों
मैं मूर्ख हूँ पर तू ज्ञान का भरा भंडार
रखियों बच्चे को बना कर गोद का श्रृंगार