ॐ सांई राम
जीवन में गुरु चाहिए,
गुरु है मेरे साईं,
साईं ही मेरे भगवान,
साईं ही मेरे बेहेन भाई,
गुरु है मेरे साईं,
साईं ही मेरे भगवान,
साईं ही मेरे बेहेन भाई,
गुरु दिखाते राह सही,
भटकने से बचाते है,
कैसे जीवन सफल बनाये,
ये हमे समझते है,
भटकने से बचाते है,
कैसे जीवन सफल बनाये,
ये हमे समझते है,
बाबा ने शिक्षा दी है हमको,
जरुरत मंद क़ि मदद करो,
देखो हर प्राणी में मुझको,
दर्शन मेरे सब में करो,
जरुरत मंद क़ि मदद करो,
देखो हर प्राणी में मुझको,
दर्शन मेरे सब में करो,
साईं वार जब आता है,
दिल में खुशियाँ लाता है,
वो दिन मेरा ना जाने क्यों,
खुशियों से भर जाता है,
दिल में खुशियाँ लाता है,
वो दिन मेरा ना जाने क्यों,
खुशियों से भर जाता है,
भजन बाबा के सुनकर,
मन शांत हो जाता है,
चंचल मन ना भटकता इधर - उधर,
साईं चरणों में लग जाता है,
मन शांत हो जाता है,
चंचल मन ना भटकता इधर - उधर,
साईं चरणों में लग जाता है,
साईं सत्चरित्र के पढने से,
आत्मा शुद्ध हो जाती है,
कैसे जीवन हम बिताये,
ये हमे समझाती है,
आत्मा शुद्ध हो जाती है,
कैसे जीवन हम बिताये,
ये हमे समझाती है,
करोगे पाठ जो तुम भी,
साईं सत्चरित्र का,
जीवन सफल बनाओगे,
अपनी आत्मा को तुम भी शुद्ध बनाओगे|
साईं सत्चरित्र का,
जीवन सफल बनाओगे,
अपनी आत्मा को तुम भी शुद्ध बनाओगे|