ॐ सांई राम
साईं जी करते सदा
सब भक्तों पर उपकार...
कर लो बाबा जी अब
कर लो बाबा जी अब
मेरी विनती को स्वीकार...
झूल रही मेरी भी किश्ती
झूल रही मेरी भी किश्ती
इस सागर के मंझधार...
साईं जी आप करते हो
साईं जी आप करते हो
नित दिन नए चमत्कार...
दे दो मुझ को अपनी भक्ति
दे दो मुझ को अपनी भक्ति
और शक्ति का उपहार...
कृपा कर दो साईं मुझ पर
कृपा कर दो साईं मुझ पर
दे दो मुझे आधार...
ले कर आशीर्वाद आपका
ले कर आशीर्वाद आपका
मैं कर जाऊं इस भव सागर को पार...
बादशाह भी तु है
फ़कीर भी तु है
साधू भी तु है
साधू भी तु है
और पीर भी तु है
कोई मिटा न सके जिसे
कोई मिटा न सके जिसे
हाथो की वो लकीर है तू
तू समाया है सब में साईं
तू समाया है सब में साईं
सब की तकदीर है तू...