मन में जग जाए जोत तुम्हारी,
मेरे साईं ऐसी करो कृपा...
चड़ी रहे तेरे नाम की खुमारी,
मेरे साईं ऐसी करो कृपा...
तेरे चरणों की धूल मेरे साईं,
चन्दन गुलाल बने
जिसने लगाई मस्तक,
उसकी तकदीर बने...
मेरे साईं ऐसी करो कृपा...
मेरे साईं ऐसी करो कृपा...
चड़ी रहे तेरे नाम की खुमारी,
मेरे साईं ऐसी करो कृपा...
तेरे चरणों की धूल मेरे साईं,
चन्दन गुलाल बने
जिसने लगाई मस्तक,
उसकी तकदीर बने...
मेरे साईं ऐसी करो कृपा...
चल शिरडी को चल साईनाथ मिलेगे,
साईनाथ मिलेगे भोले बाबा मिलेगे
भोर भये तुम मन्दिर जाना श्री साई के दर्शन को,
भोर भये तुम मन्दिर जाना श्री साई के दर्शन को,
श्री साई जब स्नान करेगे धुल जायेंगे पाप तेरे
मिट जायेंगे सारे पाप तेरे....
माथा टेक समाधि पर तू अपना हाल सुना देना,
माथा टेक समाधि पर तू अपना हाल सुना देना,
साई बाबा बडे दयालु तुझ पर कृपा करेंगे
चल शिरडी को चल साईनाथ मिलेगे
चल शिरडी को चल साईनाथ मिलेगे