ॐ सांई राम
साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे
तेरे दर पे साईं आके, झुकते हैं सर हमारे
साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे
सभी देवता हैं तुझमे, मुझे दिखते हैं जो हर दम
चलता हूँ मै तो साईं, तेरे नाम के सहारे
साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे
मस्ती में मै डूबा हूँ, दुनिया से जा के कह दो
मुझे होश मै न लायें, झूठे जग के ये नज़ारे
साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे
साईं नाम का प्याला, उन सभी को तू पिला दे
जो तकते हैं राह तेरी, हैं सभी जो ग़म के मारे
साईं सब में तू समाया, जीयूं कैसे बिन तिहारे
यह भजन माला बहन रविंदर जी के गुलदस्तें से ली गयी है...
This is also a kind of SEWA.