बाबा पर हर स्थिति में
विश्वास रखो.......
कभी कभी हम जो चाहते हैं
हमें वो नहीं मिलता......
तो इसका अर्थ ये नहीं हुआ की
बाबा हमें प्यार नहीं करते.....
या उन्हें हमारी चिंता नहीं है,
एक घटना.......
एक घटना.......
आप सब को बताना चाहेंगे....
एक बार की बात हैं..
एक बार की बात हैं..
एक कल्पतरु का वृक्ष था..
जिसके नीचे बैठने से
जिसके नीचे बैठने से
मन की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती थी,
तो एक दिन एक आदमी धुप में थका हारा था..
तो एक दिन एक आदमी धुप में थका हारा था..
पेड़ के नीचे बैठ के सोचने लगा..
के काश पानी मिल जाये..
तो मेरी प्यास मिट जाएगी ||
तब पानी आ गया,
तब पानी आ गया,
फिर उसने कहा के काश
यहाँ पर खाना भी मिल जाये
यहाँ पर खाना भी मिल जाये
तो पेट भी भर जायेगा,
तो वहां खाना भी आ गया
तो वहां खाना भी आ गया
और उसने खा लिया.....
इसी तरह उसने सोचा के....
कहीं अगर यहाँ भूत आ जाये
और मुझे आ के खा जाये तो,
ठीक वैसा ही हुआ....
ठीक वैसा ही हुआ....
भूत आया और उसे आ के
खा भी गया....
क्यूंकि वो एक कल्पतरु का वृक्ष था....
खा भी गया....
क्यूंकि वो एक कल्पतरु का वृक्ष था....
मन की सभी इचाएं पूर्ण करता था......
वो ये नहीं देखता था की
वो ये नहीं देखता था की
वह किसी के हित में है
या नहीं........
या नहीं........
बस जो माँगा वो मिल जाता था......
पर हमारे साईं बाबा एक ऐसे कल्पतरु हैं......
पर हमारे साईं बाबा एक ऐसे कल्पतरु हैं......
जो सिर्फ वही देते हैं,
जो हमारे हित में होता हैं......
तो बाबा को मालूम हैं की हमें
क्या मिलना चाहिए
तो बाबा को मालूम हैं की हमें
क्या मिलना चाहिए
और क्या नहीं,
हमें सब उन पर छोड़ कर
निश्चिंत हो जाना चाहिए......
वो हैं ना हमारे बारे में सोचने के लिए......
बस यही बात याद रखो हमेशा......
बस यही बात याद रखो हमेशा......
के मेरी चिंता बाबा को करनी हैं......
बाकी सब तुम्हारी चिन्ताओ का भार....
बाबा अपने कंधे पर ले लेते हैं.......
ॐ साईं राम......