कतरा कतरा मैं कट मरूं
जो नाम तेरा जिव्हा ना धरूँ
कुत्ते की मैं मौत मरूं जो
तेरा नाम ले कर काम कोई गलत करूँ
कष्टों की काली बदरिया जब छाई
मुझे साँई जी तुम्हारी याद सताई
कैसे कहूँ हूँ पूरा तुम बिन
मैं तो हूँ ज्यूँ मीन जल बिन
कहते जग वाले मुझे बांवरा
मैं गोपी तेरी तू मेरा साँवरा
सुन कर तेरी बंसी की तान
यह शरीर फिर पावे जान
मैं मैं कर बकरी भया
चढ़ कसाई सूली गया
तेरा तेरा मैंने जब कहा
मैं इस जमाने का ना रहा
ऐसी रंग दे मेरी साँई चुनर
बस तेरे नाम का रहे हुनर
राह निहारूं तेरी बन कर राधा
तेरे नाम बिना मेरा नाम रहे आधा
जो भी घटता जीवन में
सब हैं कर्मों का खेल
मात पिता मेरे तेरे ज़ुदा
फिर यह हैं कैसा मेल
कष्टों की बदरी छाई
कुकर्मों की तब याद आई
जब पहुँचा दरबार मैं साँई
तूने ही मुझे मुक्ति दिलवाई
सब्र किया और रखी सबूरी
तू ही हैं पृथ्वी की दोनो धूरी
सूर्य प्रकाश हैं तुमसे पाता
हमें आराम तेरी चौखट पर आता