ॐ सांई राम
*******************************
साईं कृपा अवतरण
*******************************
साईं नाम ज्योति कलश, हे जग का आधार |
चिंतन ज्योति पुंज का, करियें बारम्बार ||1||
सोते जागते साईं कह, आते जाते नाम |
मन ही मन से साईं को, शत शत करे प्रणाम ||2||
सुखदा हैं शुबहा कृपा, शक्ति शांति स्वरुप |
हैं सत्य आनंद मई , साईं कृपा अनूप ||3||
देव दनुज नर नाग पशु, पक्षी कीट पतंग |
सब में साईं सामान हैं, साईं सभी के संग ||4||
साईं नाम वह नाव हैं , उस पर हो असवार |
भले ही दुस्तर हैं बड़ा, करता भवसागर पार ||5||
मंत्रमय ही मानिए, साईं राम भगवान |
देवालय हैं साईं का, साईं शब्द गुण खान ||6||
साईं नाम आराधिये, भीतर भर ये भाव |
देव दया अवतरण का , धार चौगुना चाव ||7||
साईं शब्द को ध्यायिये, मन्त्र तारक मान |
स्वशक्ति सत्ता जग करे, वुपरी चक्र को यान ||8||
जीवन विरथा बीत गया, किया न साधन एक |
कृपा हो मेरे साईं की, मिले ज्ञान विवेक ||9||
बाबा ने अति कृपा किनी, मोहे दीयो चाहो समझाई |
अहंकार को छोड़ो भाई, जो तुम चाहो भलाई ||10||
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं===