माथा टेक टेक कर आज हमनें
साँईं जी पूरी शिर्डी हिलानी हैं
एक हमारी बात छोड़ो बाबा जी
पूरी दुनिया ही आपकी दीवानी हैं
शब्द आपसे मिल जाते हैं
उसे बाबा परवान करते हैं
दोहे सजीले बन ही जाते हैं
साँईं कृपा से मेहरबान करते हैं
ना जिव्हा थके ना गला ही सूखे
हमारी आवाज में वो सरूर भर दे
सारी दुनिया में गुंजे जयकारे साँईं
थोड़ी सी इस जान में जान भर दे
एक तेरे ही नाम से हैं रौशन जहाँ मेरा
वर्ना कौन जानता था कल तक नाम मेरा
जानता हूँ हैं ही क्या आखिर मुझमें मेरा
सब तुझी से लिया और सब कुछ हैं तेरा
रौशन चिराग साँईं तेरे ही दम से होते हैं
जलते चिराग को फूंक मारने वाले कहां कम होते है
इन फूंको से कैसे बुझेंगे साँईं के रौशन चिराग
जिनको बुझाने के लिए तुफान भी कम होते हैं