ॐ सांई राम
मैनु रस्ता विखा दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
दे रस्ता मैनु कोई तू,
न भटकां मैं होर किते,
मेरी विनती सुन लै साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
हुन न हो तू मेरे तों दूर,
मेरा तां तूं साईयाँ हुज़ूर,
गलतियाँ माफ़ कर वी दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
मैं बंदा ताँ तेरा ही हाँ,
तेरे तों दूर मैं किवें रवां,
बस ऐना दस दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
मैनु रस्ता विखा दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
ये भजन पंखुड़िया बाबा की लाडली बेटी साईं आँचल द्वारा बाबा को अर्पित की गईं ।
एक यहाँ से जाय ।।
बड़ा कठिन यह मार्ग है,
शेर बाघ मिल जाय ।।
काका साहब पूछते,
बाबा से इक राय ।
राह प्रदर्शक साथ हो,
कैसे उसको खाय ।।
For Join Our Blog :- Click Here
मैनु रस्ता विखा दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
दे रस्ता मैनु कोई तू,
न भटकां मैं होर किते,
मेरी विनती सुन लै साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
हुन न हो तू मेरे तों दूर,
मेरा तां तूं साईयाँ हुज़ूर,
गलतियाँ माफ़ कर वी दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
मैं बंदा ताँ तेरा ही हाँ,
तेरे तों दूर मैं किवें रवां,
बस ऐना दस दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
मैनु रस्ता विखा दे साईयाँ,
कोल अपने बुला लै साईयाँ,
ये भजन पंखुड़िया बाबा की लाडली बेटी साईं आँचल द्वारा बाबा को अर्पित की गईं ।
-: आज का साईं सन्देश :-
कई राह हैं मोक्ष की,एक यहाँ से जाय ।।
बड़ा कठिन यह मार्ग है,
शेर बाघ मिल जाय ।।
काका साहब पूछते,
बाबा से इक राय ।
राह प्रदर्शक साथ हो,
कैसे उसको खाय ।।
For Join Our Blog :- Click Here
For Join Our New Blog :- Click Here
For Visit Our Website :- Click Here
For Our Profile :- Click Here
For Visit Our Website :- Click Here
For Our Profile :- Click Here
For Join Our Group :- Click Here
For Join Our Page :- Click Here
E-Mail :- saikahoney@saimail.com