ॐ सांई राम
शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से राम नवमी (श्री साईं नाथ महाराज जी का जन्मोत्सव)
का त्यौहार दिनांक 12 अप्रैल 2011 बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है, सुबह 8:30 बजे श्री साईं नाथ महराज जी की पालकी शोभा यात्रा नगर परिक्रमा के तत्पश्चात श्री साईं कीर्तन दरबार, तनेजा बेकरी, जनता फ्लैट्स, ग्रुप - ई, हस्तसाल, उत्तम नगर, नयी दिल्ली - 110059 के ठीक सामने आयोजित किया जा रहा है || कीर्तन दरबार के बाद भंडारा भी वितरित किया जायेगा ||
-: कार्यक्रम :-
प्रात: 8: 30 ....................... पालकी शोभा यात्रा शुभारम्भ
प्रात: 11:00 ...................................... साईं कीर्तन दरबार
दोपहर 12:00 ................................ बाबा जी की आरती
दोपहर 12:30 ........................................ भंडारा वितरण
इच्छुक साईं भक्त भंडारा सेवा में दान अथवा वितरण में सहयोग के लिए भी संपर्क कर सकते है ||
सभी श्री साईं भक्तों से विनम्र निवेदन है की वह सपरिवार एवं मित्रों के साथ उपस्थित हो कर श्री साईं नाथ महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ||