ॐ सांई राम
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में
यही वरदान मैं पाऊँ रहे तू ही सुमिरन में ,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में
यही वरदान मैं पाऊँ रहे तू ही सुमिरन में ,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में ,
मेरे साई मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में
तुम्ही मेरी माता तुम ही मेरे पिता हों ,
तुम्ही बंधू मेरे तुम्ही मेरे सखा हों
नही कोई है दूजा ,नही कोई है दूजा ,
तेरे सिवा अब जीवन में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में
तुम्ही बंधू मेरे तुम्ही मेरे सखा हों
नही कोई है दूजा ,नही कोई है दूजा ,
तेरे सिवा अब जीवन में,
मेरे साई मेरे साई तेरी मूरत रहे मन में,
मेरे साई सगुण साई तेरी मूरत रहे मन में