ॐ सांई राम
धन धन श्री गुरु नानक देव जी दा जनम 1469 तलवंडी दे.
इक गाँव शेखपुरा डिस्ट्रिक्ट विच, लाहौर से 65 कि. मी. पश्चिम कि ओर हुआ | गुरूजी जनम से ही एक विचित्र हाव-भावः अत: मोहक व्यक्तित्व के थे जो कि मनुष्य रूप में भगवान् को दर्शाता है. गुरु नानक देव जी ने उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने वालों के लिए एक मजबूत नीवं का निर्माण किया..
इक गाँव शेखपुरा डिस्ट्रिक्ट विच, लाहौर से 65 कि. मी. पश्चिम कि ओर हुआ | गुरूजी जनम से ही एक विचित्र हाव-भावः अत: मोहक व्यक्तित्व के थे जो कि मनुष्य रूप में भगवान् को दर्शाता है. गुरु नानक देव जी ने उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने वालों के लिए एक मजबूत नीवं का निर्माण किया..
गुरु नानक देव जी ने सदा एक ही महत्तवपूर्ण शिक्षा दी जो कि जरूरतमंद और गरीबो कि मदद के लिए सब का सहयोग था..
गुरु जी ने ४० सालो में 38,000 मील पाँव से चल कर अपनी जीवन यात्रा को अंजाम दिया|
वो हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, बनारस, हिमालय, बिदार, तिब्बत, बर्मा,
सीलोन, मक्का, बगदाद, इराक के साथ साथ भारतीये खाड़ी के सभी द्वीपों पर भी गए..
सीलोन, मक्का, बगदाद, इराक के साथ साथ भारतीये खाड़ी के सभी द्वीपों पर भी गए..
गुरु जी ने सर्व शक्तिमान भगवान् को सदा एक कहा… गुरु जी ने कभी भी जाती और धर्म पर विश्वास नहीं किया.. गुरूजी ने हमें सिखाया कि हमारा शरीर, रंग और भेद एक सा बना हुआ है
आओ आज सब मिल कर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव का जश्न मनाएं…
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहेगुरु जी कि फतह
किसी ने पुचा तेरा घर बार कितना है
किसी ने पुचा तेरा घर बार कितना है
किसी ने पुचा तेरा परिवार कितना है
अज्ज तक किसी ने पूछ्या के
तेरा गुरु नाल प्यार कितना है…
Sourced by Jasmine
For Daily SAI SANDESH
Join our Group today
Click at our Group address : http://groups.google.co.in/group/shirdikesaibaba
Current email address : shirdikesaibaba@googlegroups.com
Also visit us at : http://shirdikesaibabaji.blogspot.com
For Daily SAI SANDESH
Join our Group today
Click at our Group address : http://groups.google.co.in/group/shirdikesaibaba
Current email address : shirdikesaibaba@googlegroups.com
Also visit us at : http://shirdikesaibabaji.blogspot.com