शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Wednesday, 25 January 2023

श्री गुरु अमर दास जी – साखियाँ - रानी का पागलपन दूर करना

  ॐ सांई राम जी


श्री गुरु अमर दास जी – साखियाँ - रानी का पागलपन दूर करना

सावण मल की प्रेरणा से हरीपुर के राजा व रानी गुरु अमरदास जी के दर्शन करने के लिए गोइंदवाल आएसावण मल ने माथा टेककर गुरु जी से कहा कि महाराज! हरीपुर के राजा व रानी आपके दर्शन करने के लिए आए हैं|

गुरु जी ने आगे से कहा राजा पहले लंगर से प्रसाद खाकर हमारे पास आएअगर उसकी रानियाँ भी आना चाहे तो पहले व सफेद वस्त्र पहनकर आएयाद रहे ना ही कोई रंगदार वस्त्र पहने और ना ही कोई मूँह ढ़केराजा व रानी ने गुरु जी का आज्ञा का पूरी तरह से पालन कियापरन्तु एक रानी ने गुरु जी के पास बैठे हुए एक सिख को देखकर घूँघट निकाल लियागुरु जी उसको देखकर कहने लगे ये पागल किसलिए आई है क्या इसको हमारे दर्शन करने अच्छे नहीं लगतेआप जी के ऐसे वचन सुनकर रानी ने अपनी सुध - बुध खो ली व चीखें मारती हुई बाहर को भाग गईयह देखकर राजा बड़ा चिंतित हुआ|

गुरु जी ने सावण मल को वह वर शक्ति फिर प्रदान कर दी और कहा कि हरीपुर जाकर गुरु सिखी का प्रचार करोफिर कभी इस शक्ति का अहंकार ना करनाउसी पागल रानी की शादी गुरु जी ने अपने एक सिख सचन के साथ कर दी जो कि लंगर के लिए लकडियां लाता थागुरु जी ने अपनी कृपा दृष्टि से पागल रानी को भी ठीक कर दिया|