शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Wednesday, 31 July 2019

मेरे साईं अपने चरण कमलों में, मुझे आप लगाए रखना

ॐ सांई राम



मेहरा वालेया सांईया
रखी चरणां दे कोल...
मेहरा वालेया सांईया
रखी चरणां दे कोल...


मेरे साईं अपने चरण कमलों में
मुझे आप लगाए रखना
मै तेरा दास तुम स्वामी मेरे
मुझे अपना दास बनाए रखना

लगे तन मन धन साईं में
साईं बिन अन्य मति न होय
सदा दिखे सद्गुरु में ईश्वर
ऐसा वर दो शिरडीश्वर ......