शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Tuesday, 30 July 2019

जब भी मैं धन मांगू तो, श्रद्धा और भक्ति का धन दीजिये

ॐ सांई राम



कभी घबरा कर मैं संसार मांग भी लूं
तो इतनी कृपा कीजिये
जब भी मैं धन मांगू तो
श्रद्धा और भक्ति का धन दीजिये
जब मैं संपत्ति मांगू तो
सद्गुण दीजिये


जब मैं खजाना मांगू तो
चरण कमलों का प्रेम दीजिये
और यदि मैं घर मांगू
तो वादा कीजिये कि आप
अपने चरण - कमलों में
शाश्वत - शरण बना देंगे
यदि कोई इच्छा उठे तो
वह आपकी इच्छा में विलीन हो जाये
और आपका यह भक्त आप से
नवधा भक्ति के 9  सिक्के पाए !!