शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Friday, 28 October 2022

श्री साईं लीलाएं - तात्या और म्हालसापति को बाबा का सानिध्य

ॐ सांई राम


परसों हमने पढ़ा था.. बाइजाबाई द्वारा साईं सेवा
     
श्री साईं लीलाएं - तात्या और म्हालसापति को बाबा का सानिध्य

तात्या कोते पाटिल और खडोबा मंदिर के पुजारी म्हालसापति दोनों ही साईं बाबा के परम भक्त थे और साईं बाबा भी दोनों से बहुत स्नेह किया करते थेये दोनों रात को बाबा के साथ मस्जिद में ही सोया करते थेइस लोगों का सोने का ढंग भी बड़ा अजीब थाये तीनों सिरों को पूर्वपश्चिम और उत्तर दिशा की ओर करते थे और तीनों के पैर बीच में आपस में एक जगह मिले हुए होते थेफिर इस तरह लेटे-लेटे तीनों देर रात तक बातचीत और चर्चा करते रहते थेयदि इस बीच में किसी को नींद आने लगती तो दूसरा उसे जगा देता थाजब तात्या खर्रांटे लेने लगता तो बाबा उसे उठकर हिलातेकभी-कभी म्हालसापति और बाबा मिलकर तात्या को अपनी तरफ खींचकर पैरों को धकेलकर पीठ थपथपा दिया करते थेकभी उसके हाथ-पैर दबाते|यह सिलसिला चौदह साल तक चला - जब तात्या और म्हालसापति दोनों बाबा के साथ मस्जिद में सोया करते थेलेकिन जब तात्या के पिता की मृत्यु हो गयी तब घर की जिम्मेदारी निभाने के लिए घर में रहना और सोना जरूरी हो गया|ऐसे सौभाग्यशाली थे तात्या और म्हालसापति जिन्हें बाबा के साथ शयन करने का अवसर मिला|

कल चर्चा करेंगे..बाबा को खुशहालचंद की चिंता        

ॐ सांई राम
ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।