शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Wednesday, 6 May 2020

दया करो मेरी रक्षा करो, साईं तुम दया निधान

ॐ सांई राम


दया करो मेरी रक्षा करो
साईं तुम दया निधान
साईं तेरे चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम
जय हो जय हो साईं राम। दया करो....


साईं जैसा दयानिधि कोई न देखा होगा
भक्तों को तो तारा है पापी भी तर गया होगा
जपता रहूँ मैं साईं नाम सुबह हो या शाम
साईं तेरे ...

अगर साईं को पाना है तो मैं को मिटाना होगा
सूरज के आने से पहले रात को जाना होगा
साईं मेरा सच्चा खुदा, खुदी का नहीं है काम
साईं तेरे ...

नेकी मुझको देना साईं बड़ी न आने पाये
इक बार मेरा साईं आ जाये फिर न जाने पाये
चरणों में साईं विनती है दे दो मुझको ज्ञान
साईं तेरे ...

साईं ब्रह्मा शंकर शक्ति, शिव नारायण आप
सिमरन करून साईं का मिट जायें मेरे पाप
करुणासिन्धु नाम है तेरा साईं नाथ सुजान
साईं तेरे ...
ॐ साईं ॐ 


Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.