शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Saturday, 27 July 2019

आयेंगे साईं उड़न खटोले में सवार हो, बाबा जी आपकी सदा ही जय जयकार हो..

ॐ सांई राम




आयेंगे साईं उड़न खटोले में सवार हो
बाबा जी आपकी सदा ही जय जयकार हो..


जब गिर के मुश्किल हो संभलना सांई,
मेरा हाथ तब तुम पकङना सांई
जब आँसू भूल जाए सूखना,
तब तुम मेरा हाथ पकङना सांई ||


माँ की दुआ
कभी खाली नहीं जाती,
उसकी बद्‌दुआ
कभी टाली नहीं जाती,
बर्तन मांझकर भी माँ
3-4 बच्चे पाल लेती है,
बेटों का आज हाल है कि
3-4 बेटों से भी एक माँ
पाली नहीं जाती है ।