शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Wednesday, 27 January 2016

साईं नैनों में बस जाना

ॐ सांई राम


मेरे साईं बाबा

मुझको दरस दिखाना


सबके पालन हार तुम्ही हो

साईं विष्णु भगवान तुम्ही हो

तुन्ही राम बन बाण चलाओ

तुम्ही मुरली बजाना

मेरे साईं बाबा

मुझको दरस दिखाना



साईं कभी जब मन ये भटके

दुनिया की चौन्धक पर अटके

मुझको झूठे जग से खींचकर

तुम्ही आन बचाना

मेरे साईं बाबा

मुझको दरस दिखाना


नैनों से बहती है धारा

हर आंसू ने साईं पुकारा

उनको अपना दरस दिखाकर

अल्लाह मालिक कह जाना

मेरे साईं बाबा

मुझको दरस दिखाना

एक बार जो रूप दिखाना

साईं नैनों में बस जाना

जग के सारे बंधन छूटें

तुम बंधन तोड़ न जाना

मेरे साईं बाबा

मुझको दरस दिखाना
 यह सौगात आप सब की नज़र 
 साईं की बेटी -  रविंदर जी