शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Monday, 19 May 2014

तुम्ही रामा मेरे साई तुम्ही कृष्णा मेरे साई

ॐ श्री साँई राम जी 


जिधर देखूं उधर साईतेरा दीदार हो जाये 
करम हो गर तेरा साईतो बेड़ा पार हो जाये

तेरे बिन मैं ना रह पाऊँ, मेरे बिन तू ना रह पाये
 मिलन ऐसा मेरे साई, यूँ बारम्बार हो जाये

तुम्ही रामा मेरे साई तुम्ही कृष्णा मेरे साई