शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Tuesday 30 April 2013

श्री साईं लीलाएं - दाभोलकर के मन की बात

ॐ सांई राम


कल हमने पढ़ा था.. सब के प्रति प्रेम भाव रखो


श्री साईं लीलाएं


दाभोलकर के मन की बात

Monday 29 April 2013

श्री साईं लीलाएं - सब के प्रति प्रेम-भाव रखो

ॐ सांई राम

कल हमने पढ़ा था.. माँ! मेरे गुरु ने तो मुझे केवल प्यार करना ही सिखाया है

श्री साईं लीलाएं

सब के प्रति प्रेम-भाव रखो

Sunday 28 April 2013

श्री साईं लीलाएं - माँ! मेरे गुरु ने तो मुझे केवल प्यार करना ही सिखाया है

ॐ सांई राम


कल हमने पढ़ा था.. साठे पर बाबा की कृपा


श्री साईं लीलाएं


माँ! मेरे गुरु ने तो मुझे केवल प्यार करना ही सिखाया है

Saturday 27 April 2013

श्री साईं लीलाएं - साठे पर बाबा की कृपा

ॐ सांई राम


कल हमने पढ़ा था.. छिपकली बहनों का मिलन


श्री साईं लीलाएं


साठे पर बाबा की कृपा

Friday 26 April 2013

श्री साईं लीलाएं - छिपकली बहनों का मिलन

ॐ सांई राम

कल हमने पढ़ा था.. चोलकर को शक्कर की चाय पिलाओ


श्री साईं लीलाएं


छिपकली बहनों का मिलन

Thursday 25 April 2013

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 20


ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 20
-----------------
विलक्षण समाधान . श्री काकासाहेब की नौकरानी द्घारा श्री दासगणू की समस्या का समाधान ।
--------------------------------
श्री. काकासाहेब की नौकरानी द्घारा श्री. दासगणू की समस्या किस प्रकार हल हुई, इसका वर्णन हेमाडपंत ने इस अध्याय में किया है ।

Wednesday 24 April 2013

श्री साईं लीलाएं...चोलकर को शक्कर की चाय पिलाओ

ॐ सांई राम

कल हमने पढ़ा था..दासगणु की वेशभूषा

श्री साईं लीलाएं...






चोलकर को शक्कर की चाय पिलाओ

Tuesday 23 April 2013

श्री साईं लीलाएं - दासगणु की वेशभूषा

ॐ सांई राम
 

कल हमने पढ़ा था..रतनजी शापुरजी की दक्षिणा

श्री साईं लीलाएं



दासगणु की वेशभूषा

Monday 22 April 2013

श्री साईं लीलाएं - रतनजी शापुरजी की दक्षिणा

ॐ सांई राम

 
कल हमने पढ़ा था..ऊदी और आशीर्वाद का चमत्कार


श्री साईं लीलाएं



रतनजी शापुरजी की दक्षिणा

Sunday 21 April 2013

श्री साईं लीलाएं - ऊदी और आशीर्वाद का चमत्कार

ॐ सांई राम


कल हमने पढ़ा था..मूंगफली से अतिसार से मुक्ति


श्री साईं लीलाएं




ऊदी और आशीर्वाद का चमत्कार

Saturday 20 April 2013

श्री साईं लीलाएं - मूंगफली से अतिसार से मुक्ति

ॐ सांई राम

कल हमने पढ़ा था.. बूटी का रोग छूमंतर

श्री साईं लीलाएं



मूंगफली से अतिसार से मुक्ति

Friday 19 April 2013

Ramanavami, the Festival of Rama’s Birth at Shirdi

ॐ सांई राम

Introduction:

All the festivals are celebrated in Shirdi, but the three important festivals are, Ramanavami, Guru Poornima and Vijayadashmi. These are celebrated with great pomp and show. Each is a three-day event and the temples are decorated beautifully with lights, shamianas and look like heaven. In the evenings there are cultural programmes and bhajans by famous artists. There is annadan on the main utsav day of these three festivals. The Prasadalaya serves free meals.

श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 18

श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 18. मोक्षसंन्यासयोग
गुणों की महिमा (अध्याय 18 शलोक 1 से 12)

अर्जुन बोले :
संन्यासस्य महाबाहो तत्त्वमिच्छामि वेदितुम्।
त्यागस्य च हृषीकेश पृथक्केशिनिषूदन॥१८- १॥
हे महाबाहो, हे हृषीकेश, हे केशिनिषूदन, मैं संन्यास और त्याग (कर्म योग) के सार को अलग अलग जानना चाहता हूँ।

Thursday 18 April 2013

माँ सिद्धिदात्री

ॐ सांई राम 

या देवी सर्वभू‍तेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।




नवदुर्गाओं में माँ सिद्धिदात्री अंतिम हैं। अन्य आठ दुर्गाओं की पूजा उपासना शास्त्रीय विधि-विधान के अनुसार करते हुए भक्त दुर्गा पूजा के

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 18/19


ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 18/19 -
---------------

श्री हेमाडपंत पर बाबा की कृपा कैसे हुई । श्री साठे और श्रीमती देशमुख की कथा, आनन्द प्राप्ति के लिये उत्तम विचारों को प्रोत्साहन, उपदेश में नवीमता, निंदा सम्बंधी उपदेश और परिश्रम के लिए मजदूरी ।
------------------------------​-----

Wednesday 17 April 2013

माँ महागौरी

ॐ सांई राम
श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः |
महागौरी   शुभं  दधान्महादेवप्रमोददा ||



माँ दुर्गा जी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है | इनका वर्ण पूर्णत: गौर 

श्री साईं लीलाएं - बिना दवाई के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी

ॐ सांई राम


कल हमने पढ़ा था.. बूटी का रोग छूमंतर


श्री साईं लीलाएं


बिना दवाई के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी

Tuesday 16 April 2013

माँ कालरात्रि



ॐ सांई राम
एकवेणी जपाकरणपूरा नग्ना खरास्थिता |
लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी ||
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषण |
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिभरयंकरी ||


माँ दुर्गा की सातवी शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है | इनके

श्री साईं लीलाएं - बूटी का रोग छूमंतर

ॐ सांई राम

कल हमने पढ़ा था.. बाबा जी का विचित्र आदेश


श्री साईं लीलाएं


बूटी का रोग छूमंतर

Monday 15 April 2013

माँ दुर्गा के छठवें स्वरूप का नाम कात्यायनी है |


ॐ सांई राम
चन्द्रहासोजज्वलकरा शार्दूलवरवाहना |
कात्यायनी शुभं दधादेवी दानवघातिनी ||
माँ दुर्गा के छठवें स्वरूप का नाम कात्यायनी है | इनका कात्यायनी नाम

श्री साईं लीलाएं - बाबा जी का विचित्र आदेश

ॐ सांई राम

कल हमने पढ़ा था.. जो मस्जिद में आया, सुखी हो गया


श्री साईं लीलाएं


बाबा जी का विचित्र आदेश

Sunday 14 April 2013

माँ दुर्गा जी के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है |

ॐ सांई राम

सिंहासनगता नित्यं पदमाश्रितकरद्व्या |
शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी ||



श्री साईं लीलाएं - जो मस्जिद में आया, सुखी हो गया

ॐ सांई राम


कल हमने पढ़ा था.. डॉक्टर को बाबा में श्री राम के दर्शन


श्री साईं लीलाएं


जो मस्जिद में आया, सुखी हो गया

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.