शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Tuesday 31 July 2012

सब का मालिक एक ही सांई


ॐ सांई राम
सांई दया करना मेरे सांई कृपा करना
सांई दया करना मेरे सांई कृपा करना
श्रध्दा और सबुरी सांई
सब का मालिक एक ही सांई
सांई दया करना मेरे सांई कृपा करना

Monday 30 July 2012

ॐ सांई राम जी

उत्तम गुण साँई बसे
साँई गुणों की खान
लीला अमृत घोल कर
करें सभी रस पान।

भूख प्यास जब तुम्हे सताये
ज़ीव जंतु को भी ध्यान मे लाये
भोजन जल यदि भोग लगाये
थोड़ा उनके लिये बनाये
खाये पियेंगे वे जब आप खिलाये
बाबा जी के मन को भी आप भाये।

For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :

Current email address : shirdikesaibaba@googlegroups.com

For Daily Sai Sandesh Through SMS:
Type
ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
In your create message box
and
send it to
+919870807070

बालक खापर्डे को प्लेग

ॐ साईं राम
http://www.saibaba.com/saiweb/images/PhotoArchive/36/34/lg/Baba_1.jpg
श्रीमती खापर्डे (अमरावती के श्री दादासाहेब खापर्डे की धर्मपत्नी) अपने छोटे पुत्र के साथ कई दिनों से शिरडी में थी । पुत्र तीव्र ज्वर से पीड़ित था, पश्चात उसे प्लेग की गिल्टी (गाँठ) भी निकल आई । श्रीमती खापर्डे

Sunday 29 July 2012

Sai Aayega

ॐ सांई राम

सांई नाथ अनमोल खजाना जिन चाहा तिन पाया

ॐ सांई राम

तन में राम, मन में राम, रोम रोम में राम समाया
सांई नाथ अनमोल खजाना जिन चाहा तिन पाया

Saturday 28 July 2012

ॐ सांई राम जी
सद्गुरु साँई नाथ का,
वर्णन करना होये
मूक होये कर बैठिये,
मन साँई मे होये
भूख प्यास जब तुम्हे सताये
ज़ीव जंतु को भी ध्यान मे लाये
भोजन जल यदि भोग लगाये
थोड़ा उनके लिये बनाये
खाये पियेंगे वे जब आप खिलाये
बाबा जी के मन को भी आप भाये।
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
Current email address : shirdikesaibaba@googlegroups.com
Visit us at :
For Daily Sai Sandesh Through SMS:
Type ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
In your create message box
and send it to
+919870807070

अपने बर्ताव के सम्बन्ध में बाबा का उपदेश

ॐ साईं राम
बाबा कहते हैं  :- जब तक किसी से कोई पूर्व नाता या सम्बन्ध न हो, तब तक कोई किसी के समीप नहीं जाता । यदि कोई मनुष्य या प्राणी तुम्हारे समीप आये तो उसे असभ्यता से न ठुकराओ । उसका स्वागत कर

Friday 27 July 2012

सदगुरु वर्णन होये ना,
थकते वेद पुराण,
मै मूर्ख कैसे करूँ,
साँई के गुणगान।

ॐ साँई राम जी

कैसे कहूँ बाबा तुमसे कितना प्यार है

ॐ सांई राम
 
तेरे कदमों की आहट का मुझे इन्तजार है
कैसे कहूँ बाबा तुमसे कितना प्यार है

Thursday 26 July 2012

छोड़ के दुनिया मैं तेरी शरण में आया

ॐ सांई राम

सांई ओ सांई ओ सांई
छोड़ के दुनिया मैं तेरी शरण में आया

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 20


ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 20
-----------------
विलक्षण समाधान . श्री काकासाहेब की नौकरानी द्घारा श्री दासगणू की समस्या का समाधान ।
--------------------------------
श्री. काकासाहेब की नौकरानी द्घारा श्री. दासगणू की समस्या किस प्रकार हल हुई, इसका वर्णन हेमाडपंत ने इस अध्याय में किया है ।

Wednesday 25 July 2012

शिरडी वाले सांई बाबा तू ही है एक हमारा

ॐ सांई राम

 
शिरडी वाले सांई बाबा तू ही है एक हमारा
जो भी दर पर आता तेरे मिलता उसे सहारा

Tuesday 24 July 2012

नेक कोई एक तो करम करले

ॐ सांई राम
 
नेक कोई एक तो करम करले,
नेक कोई एक तो करम करले

Monday 23 July 2012

तेरी थोड़ी जिन्दगानी

ॐ साईं राम

नाम जप प्राणी, राम जप प्राणी, तेरी थोड़ी जिन्दगानी
नाम जप ली प्रभु दा, सारी दुनिया है फानी

Sunday 22 July 2012

मुझे फ़िक्र क्या मेरे बाबा को है

ॐ सांई राम
 

ज़माना अगर छोड़ दे बेसहारा,
मुझे फ़िक्र क्या मेरे बाबा को है
हर इक जन अगर कर भी लेगा किनारा,
मुझे फ़िक्र क्या मेरे बाबा को है
ज़माना अग़र छोड़ दे बेसहारा……………

Saturday 21 July 2012

Sai Baba's arrival at Shirdi

ॐ साईं राम

हे बाल फकीर गाडींतूनि उतरले... "या साईं" म्हणूनि सामोरे गेले... नाम ते पडलें तेथूनि... ||

Within a very short time of Sai Baba's arrival at shirdi, the villagers pointing to him called

Friday 20 July 2012

जबसे बढ़ा सांई से रिश्ता दुनियां छूटी जाय

ॐ सांई राम
 
जबसे बढ़ा सांई से रिश्ता दुनियां छूटी जाय
हम आऐ सांई के द्वारे धरती कहीं भी जाय

Thursday 19 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 18/19


ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 18/19 -
---------------

श्री हेमाडपंत पर बाबा की कृपा कैसे हुई । श्री साठे और श्रीमती देशमुख की कथा, आनन्द प्राप्ति के लिये उत्तम विचारों को प्रोत्साहन, उपदेश में नवीमता, निंदा सम्बंधी उपदेश और परिश्रम के लिए मजदूरी ।
------------------------------​-----

Wednesday 18 July 2012

पढेगा इंडिया, तो बढेगा इंडिया !!


ॐ सांई राम


ॐ सांई राम

पढेगा इंडिया !!
तो बढेगा इंडिया !!

Tuesday 17 July 2012

"Shradha and Saburi"


ॐ सांई राम


When Shirdi was a very small village Baba Predicted that millions of people will flock like ants at Shirdi in future and now one finds that Baba's prophecy has come to be true and a small village has become the prominent Holy place of Universal Religion of Love.

Monday 16 July 2012

जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।

ॐ सांई राम

दृष्टि के बदलते ही सृष्टि बदल जाती है, क्योंकि दृष्टि का परिवर्तन मौलिक परिवर्तन है। अतः दृष्टि को बदलें सृष्टि को नहीं, दृष्टि का परिवर्तन संभव है, सृष्टि का नहीं। दृष्टि को बदला जा सकता है, सृष्टि को नहीं। हाँ, इतना जरूर है कि दृष्टि के परिवर्तन में सृष्टिभी बदल जाती है। इसलिए तो सम्यकदृष्टि की दृष्टि में सभी कुछ सत्य होता है और मिथ्या दृष्टि बुराइयों को देखता है। अच्छाइयाँ और बुराइयाँ हमारी दृष्टि पर आधारित हैं।

Sunday 15 July 2012

सद्गुरु... तुम्हारा यह खेल मेरी समझ न आया..

ॐ सांई राम



न तो में चोरों को पकड़ पाया
न तो अपने भीतर के चोर को भगा पाया,
में तो अपनी मस्ती का मस्ताना था
बस नाच-गाने का दीवाना था,
पुलिस का डंडा चलाता था
अपना बाजा बजता था...



Saturday 14 July 2012

श्री दासगणु महाराज कृत श्री सांईनाथ स्तवन मंजरी

!!! ॐ सांई राम !!!

श्री दासगणु महाराज कृत श्री सांईनाथ स्तवन मंजरी
हिन्दी अनुगायन ठाकुर भूपति सिंह

॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
॥ॐ श्री सांईनाथाय नमः॥

Friday 13 July 2012

--मेरे बाबा मेरे साईं ---

ॐ सांई राम

मेरे मन में हैं
--मेरे बाबा मेरे साईं ---
मेरे तन में है

Thursday 12 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 16/17

ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा |

किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है |

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 16/17
--------------------
शीघ्र ब्रहृज्ञान की प्राप्ति
-----------------------------
इन दो अध्यायों में एक धनाढ्य ने किस प्रकार साईबाबा से शीघ्र ब्रहृज्ञान प्राप्त करना चाहा था , उसका वर्णन हैं ।

Wednesday 11 July 2012

आरती श्री साईं बाबा जी की..

ॐ सांई राम
 
 
============ आरती श्री साईं बाबा जी की ===============

1. आरती साईबाबा । सौख्यदातार जीवा । चरणरजातला ।

घावा दासां विसांवा, भक्तां विसांवा ।। आ. धु. ।।

Tuesday 10 July 2012

Releasing this Baba's Day at your nearest store..

जब साँई को बुलाते है साँई दौड़े चले आते है

ॐ सांई राम


जहाँ भक्त होते है वहाँ भगवान भी होते है
जब साँई को बुलाते है साँई दौड़े चले आते है
मै तेर भक्त हुँ साँई तु मेरा सहारा है
ये सोच के साँई मैने तुझे पुकारा है
तेरे दर पे आके साँई हम शीश झुकाते है
जहाँ भक्त होते है वहाँ भगवान भी होते है

Monday 9 July 2012

मन में उमंग ले के आया तेरी शरण में

ॐ सांई राम

मन में उमंग ले के आया तेरी शरण में
दया कर ओ  साईं बिगड़ी मेरी बना दे

Sunday 8 July 2012

साईं तू सबसे है जुदा..

ॐ सांई राम

साई जी का ये रूप हन्नी भैया की और से
जुदा जुदा जुदा है जुदा
साईं तू सबसे है जुदा
है जुदा, है जुदा, है जुदा
हुआ हुआ हुआ मै हुआ
दीवाना साईं का हुआ
दीवाना साईं का हुआ
साईं तू सबसे है जुदा
साईं यां.............

Saturday 7 July 2012

मेरे साईं के कारण ही इस जग में उजाला है

ॐ सांई राम

संसार के संतों से
मेरा साईं निराला है
मेरे साईं के कारण ही
इस जग में उजाला है

Friday 6 July 2012

तू तो दाता सभी का है साईं

ॐ सांई राम
 
तू तो दाता सभी का है साईं
तू तो दाता सभी का है साईं
गर मैने भी मांग लिया
बता क्या गुनाह किया

Thursday 5 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 15


ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 15
-------------------------
नारदीय कीर्तन पदृति , श्री. चोलकर की शक्कररहित चाय , दो छिपकलियाँ ।
---------------------------------

Wednesday 4 July 2012

मैं तो दिन रात तेरी ही सेवा करूँ

ॐ सांई राम


गर मुझे अपने चरणों की छाँव में रखो

मैं तो दिन रात तेरी ही सेवा करूँ
तेरे दर पे निछावर ये जीवन करूँ
साईं हर पल मै तेरा ही दर्शन करूँ
जो भी करता सदा है इबादत तेरी
जिंदगी की कोई राह खोती नहीं

Tuesday 3 July 2012

काहे ना आये ..........साईंयां

ॐ सांई राम

शिर्डी के साँई प्रभु
सन्त रूप अवतार
साँई लीला श्रवन से
भव सागर हो पार।


राजा, राजकुमार बन
लिये कई अवतार
किन्तु फकीरा रूप में
आये पहली बार।।


।।आप सभी को गुरु-पुर्णिमा की हार्दिक बधाईयाँ।।

 तुझको पुकारू मै .... साईंयां
काहे ना आये ..........साईंयां

Monday 2 July 2012

तेरे दर पे आ के, सुकून मिल जाता है

ॐ सांई राम
 
  
साईं राम मेरे, महबूब-ए-खुदा
तेरे दर पे आ के, सुकून मिल जाता है
इससे बढ़कर और इनायत क्या होगी
कि मांगने से पहले, दामन तू भर जाता है

Sunday 1 July 2012

Live still from Shirdi Sai Shej Aarti


Live still from Shirdi Sai Shej Aarti
today at 2230 hrs
Sai Shubh Raatri to all..
www.shirdikesaibabaji.blogspot.com

भरना जो चाहे तू झोली ये ख़ाली

ॐ सांई राम

"ना कर ग़म की तेरा दामन है ख़ाली"
भरना जो चाहे तू झोली ये ख़ाली

For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.