शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....

"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम

मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे

कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे

मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे

दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे

************************************

निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।

************************************

Tuesday 31 January 2012

कैसी सोच में डूबे हो क्यों घबराए हो आप

ॐ साईं राम


कैसी सोच में डूबे हो क्यों घबराए हो आप
सुनो साईं के जाप से धुल जाते हैं पाप

Monday 30 January 2012

हिन्दू और मुस्लिम का हमदम है शिर्डी में

ॐ साईं राम

हिन्दू और मुस्लिम का हमदम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में

मंदिर की दीवारों में मस्जिद की मीनारों में
साईं का नज़ारा है देखो चाँद सितारों में
जन्नत की बहारों का मौसम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
कोई राम साईं कहता है कोई अल्लाह साईं कहता है
कोई कुछ भी चाहे कहता है वो सबके दिल में रहता है
है राम जन्म की धूम मोहर्रम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
साईं का करिश्मा है जब होठों को हिलाते हैं
मस्जिद में चिरागों को पानी से जलाते हैं
हर रोज़ दिवाली का वो आलम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
इक बार जो भी जाता है चलकर इंसान शिर्डी में
इंसान से वो मिलता है भगवान् साईं शिर्डी में
अब हर कोई कहता है क्या कम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
हिन्दू और मुस्लिम का हमदम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
काबा और काशी का संगम है शिर्डी में
●▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●

-: आज का साईं सन्देश :-

दुविधा मेरे मन बसी,
कैसे मानूँ बात ।
पर नाना के तर्क से,
मिली मुझे सौग़ात ।।

शिर्डी जाना तह किया,
गलत रेल में बैठ ।
यवन रूप समझा गये,
सही ट्रेन में बैठ ।।
 ●▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●

Sunday 29 January 2012

कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा

ॐ साईं राम

कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
लेकिन ये साईं शक्ति कुछ दर्द कम करेगी
कुछ अपने सर पे लेगी कुछ तेरे सर रहेगा
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा

Saturday 28 January 2012

बाबाजी ने सुनी है मेरी पुकार

ॐ साईं राम


बाबाजी  ने  सुनी  है  मेरी  पुकार,
बुलाया  है  मुझे  अपने  दरबार,

दरबार  में साईं  जी  के,
हर  पाप  मिट  जाते  है,
अपने  दुखो  को  भूलकर,
खुशियाँ  हम  पाते  है,
साईं  के  दरबार  में,
आता  है  मुझे  करार,
इसीलिए  बाबाजी  से  मैंने,
की  थी  फरियाद,

Friday 27 January 2012

बिन साईं के मैं ऐसी, जैसे अनाथ हो कोई

ॐ सांई राम

बिन साईं के मैं ऐसी, जैसे अनाथ हो कोई
बिन बाबा के मैं ऐसी, जैसे पत्थर हो राह का कोई


Thursday 26 January 2012

2nd Anniversary of our Group....!!

ॐ सांई राम
आप सब को सूचित करते हुए हमें अति हर्ष की अनुभूति हो रही है, की आज के दिन ही साल 2009 को हमारे ग्रुप ने पालकी सेवा हेतु इस ग्रुप को नया आयाम दिया था,

इसी नाते आज हमारे ग्रुप की यह दूसरी वर्षगाँठ है ||
हम इस ग्रुप के माध्यम से आप सभी को आपके सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते है | बाबा जी से प्रार्थना है की वह अपनी कृपा दृष्टि सभी पर बरसाने की कृपा करे || 

Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.

For Daily SAI SANDESH Click at our Group address :
http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email

Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com

Visit us at :
  
Please Note : For Donations
  Our bank Details are as follows :  
 A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group  
 A/c.No-0036DD1582050
 IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.

मेरे साईं, मेरे घर आओ

ॐ सांई राम

 ॐ साईं, श्री साईं, जय जय साईं... ॐ साईं राम!!!
आओ साईं, मेरे साईं, मेरे घर आओ
आओ साईं, मेरे साईं, मेरे घर आओ....



श्री साई सच्चरित्र Chapter 42


ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 42 - महासमाधि की ओर

Wednesday 25 January 2012

कृष्ण कन्हैया साईं

ॐ साईं राम

 कृष्ण  कन्हैया  साईं
गोपाला  है  साईं
मुरली  मनोहर  साईं
लीलाधर  है  साईं
है  गोविंदा  साईं
गोकुल  वासी  साईं
मुरलीधर  है  साईं
गिरधर  प्यारा  साईं .....

Tuesday 24 January 2012

"माँ कैसी होती है"

ॐ सांई राम

"माँ कैसी होती है"


एक माँ थी जिसका एक लड़का था, बाप मर चुका था, माँ घरो में बर्तन मांजती थी बेटे को अपना पेट काटकर एक अच्छे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाती थी,एक दिन स्कूल में किसी बच्चे ने उसके लड़के के आँख में पेंसिल मार

हमारे सपनों में आया कीजिये

ॐ साईं राम


हमारे सपनों में आया कीजिये,
हमें ऐसे न भुलाया कीजिये,
अपने चरणों में बिठाया कीजिये,
बाबा हमें शिर्डी बुलाया कीजिये ।
छोड़ दें जब मुझे मेरे अपने और पराये,
तब अपना पावन हाथ बढ़ाया कीजिये,
मुझे गले से लगाया कीजिये,
अपनी रहमत का एहसास दिलाया कीजिये,
बाबा हमे शिर्डी बुलाया कीजिये ।


Monday 23 January 2012

साईं सच्चरित्र सार

ॐ साईं राम


जिस तरह कीड़ा कपड़ो को कुतर डालता है,
उसी तरह इर्ष्या मनुष्य को

क्रोध मुर्खता से शुरू होता है और पश्चाताप पर खत्म होता है

नम्रता से देवता भी मनुष्य के वश में हो जाते है

सम्पन्नता मित्रता बढाती है, विपदा उनकी परख करती है


Sunday 22 January 2012

श्री साईं कष्ट निवारण मंत्र

ॐ साईं राम
कष्टों की काली छाया दुखदायी है, जीवन में घोर उदासी लाई है ।
संकट को टालो सांई दुहाई है, तेरे सिवा ना कोई सहाई है ।
मेरे मन तेरी मूरत समाई है, हर पल हर क्षण महिमा गाई है ।
घर मेरे कष्टों की आँधी आई है, आपने क्यों मेरी सुध भुलाई है ।
तुम भोले नाथ हो दया निधान हो, तुम हनुमान हो महा बलवान हो ।
तुम्ही हो राम और तुम्ही श्याम हो, सारे जगत में तुम सबसे महान हो ।

Saturday 21 January 2012

चले साईं के देस

ॐ साईं राम
 हम मतवाले हैं
चले साईं के देस
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस
फूल-सी धरती बनती जाए
एक पिघलता लावा
पहन रही पगली दुनिया
अग्नि का पहरावा
जाने अभी ये बन्दे तेरे
बदले कितने भेस 
हम मतवाले हैं ........

Friday 20 January 2012

साईं बाबा की पालकी चली

ॐ साईं राम


 साईं  बाबा  की  पालकी  चली
कष्ट  भक्तों  के  टालती  चली
पालकी  पे  सवार, पहने  फूलों  के  हार
क्या  सुन्दर  लगे  मखमली

Thursday 19 January 2012

आपका शुक्रिया है .... आपका शुक्रिया है

ॐ साईं राम
 आपसे  क्या  कहूँ  देवा,

आपसे  क्या  मिला  है,


मुझे  जीवन  दान,


माँ  का  प्यार  बाबा ,


सब  आपसे  ही  मिला  है,


आपका  शुक्रिया  है  ......आपका  शुक्रिया  है .....

आओ साईं - Remembering Megha - A Great Devotee of Baba

Dear Sai Devotees,

OM SRI SAI RAM to all...

Time to remember MEGHA, a great devotee of Baba. All Sai Devotees know  about Megha and how he was fully devoted to Baba and how much Baba loved him in return.

श्री साई सच्चरित्र Chapter 41

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 41 - चित्र की कथा, चिंदियों की चोरी और ज्ञानेश्वरी के पठन की कथा ।

Wednesday 18 January 2012

अरे शिर्डी वालों , साईं से कह दो

ॐ सांई राम
अरे शिर्डी वालों , साईं से कह दो
कि मंदिर में उसके, गरीब आ गया है

SHIRDI SAIBABA TEACHES FAITH AND PATIENCE

Om Sai Ram to all....

Shri Sai Baba of Shirdi descended on the earth tolead man kind to the realm of eternity. As the divine mother He gave his immense love and as the divine father He gave direction to our search for truth.  His mission was to make people conscious of their divine nature. The people who follow His teachings and preaching are indeed blessed souls. The cardinal principles of Sai Path are 'Shraddha' and 'Saburi'.  Sai Baba explicitly asked for these twoqualities in His devotees by giving his self-experiential instance thathis 'Murshid' or Master asked from him only two pice - one Shraddha and other the Saburi.

Tuesday 17 January 2012

तेरा बनाया इन्सान हूँ साईं क्यों ये भूल गया

ॐ सांई राम

साईं तेरे बिन सूना है जीवन

सेवा में तेरी बीते ये जीवन

Sai Baba ji's original pic


Monday 16 January 2012

बस तेरी शरण चाहिए बंदगी के लिए

ॐ सांई राम

ज्योति की ज़रूरत है जैसे
नैनों के लिए
बस तेरा रहम चाहिए
बंदगी के लिए

Saturday 14 January 2012

माथे सोहे चन्दन , गले में पुष्प हार है

ॐ सांई राम
माथे सोहे चन्दन , गले में पुष्प हार है
सजी है कफनी अंग पे ह्रदय में जिसके प्यार है
झुका रहे है शीश सारे भक्त जिनकी भक्ति में
है कोटि देवों का प्रकाश , साईं तेरी शक्ति में
में तो साईं तुझपे जाऊं बलिहारी, दुखहारी
गाये गुण तेरे सृष्टि ये सारी

Thursday 12 January 2012

श्री साई सच्चरित्र Chapter 40

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 40 - श्री साईबाबा की कथाएँ

Wednesday 11 January 2012

तू ही साईं राम है तू ही साईं शाम है

ॐ सांई राम

तू ही साईं राम है तू ही साईं शाम है

तू है चारों धाम में , तुझमे चारों धाम है

भर दो अब साईं नाथ मेरी झोली खाली

ॐ सांई राम

भर दो अब साईं नाथ -मेरी झोली खाली

मन मंदिर में प्रेम जगा दे, शिर्डी वासी

Tuesday 10 January 2012

SHIRDI SAIBABA PREACHED HARMONY AMONGST HINDUS & MUSLIMS

ॐ सांई राम


Sai Baba wanted peace and harmony amongst His devotees, whether they were Hindus, Muslims, Parsees or any other caste or religion. Once the Muslims were offering 'namaz' in Dwarkamai. Simultaneously, the Hindus were performing Bhajans, accompanied with musical instruments. The Muslims complained to Baba about this, saying that it was a hindrance to their worship. Baba, however, said, "Those who pray sincerely with concentration will not find any hindrance. So those who want to do 'namaz' devotedly may do so, and the rest may leave."

Monday 9 January 2012

साईं तेरे चरणों में दो फूल मै लाया हूँ

ॐ सांई राम
 
साईं तेरे चरणों में

बाबा तेरे चरणों में

दो फूल मै लाया हूँ

बड़ी श्रद्धा से लाया हूँ

Saturday 7 January 2012

दुखिओं के दुःख हरो साईं राम...

ॐ सांई राम

साईं तेरो नाम बाबा तेरो नाम

सबको सबुरी दे तेरो नाम

साईं तेरो नाम

Friday 6 January 2012

IF WE HELP NEEDY, GOD WILL DEFINITELY HELP US

ॐ सांई राम



No matter where we are in life (whether we are financially well off or not),
God expects us to help those who are in need.

तू प्रेम का सागर है तेरे दर्शन को आये हम....

ॐ सांई राम



तू प्रेम का सागर है

तेरे दर्शन को आये हम

तेरे दर को छोड़ के साईं

बता किस दर पे जाये हम

तू प्रेम का सागर है ......


Thursday 5 January 2012

कौन कहते है साईं आते नहीं

ॐ सांई राम




अच्युतम केशवम रामनारायणं
कृष्ण दामोदरं वासुदेवं हरिं
श्रीधरं माधवं गोपिकावल्लभम
जानकीनायकं रामचंद्रम भजे

बेटी बचाओ! मनुष्य कहलाओ!

ॐ सांई राम



हे नारी तू श्रद्धेय है! मेरा तुझे शत-शत नमन !
---------------------

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 39 and English chapter 39

ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 39 - बाबा का संस्कृत ज्ञान

Wednesday 4 January 2012

BabaGiven eye sight to Shri Laxman Avare

ॐ सांई राम
BabaGiven eye sight to Shri Laxman Avare Thajanpur Chehedi
Shri Laxman Abaji Avare, Thajanpur Chthedi near Sinner, Nasik district was suffering from eye pain and water began to ooze from the eyes for about six mon­ths. His Eye sight has gone even though medicines were tried. Some one had advised him to go to Shirdi for permanent cure. He came to Shirdi with his mot­her for Baba's darshan on a Thursday. At that time slabs have been fixed in the "Sabha Mantap" of Dhwarakamai. Son and mother took Baba's darshan. Baba gave them udi and blessed them by saying "Allah Achchha Karega" They have gone to their home. Afterwards the pain and the water in the eyes have been ceased. From that time onwards they used to come to Shirdi on every Thursday for Baba's darshan. Likewise they came to Shirdi for six months.

Tuesday 3 January 2012

साईं नाथ तुम्हारे चरणों में दो फूल ये दास चढ़ाता है

ॐ सांई राम
 साईं नाथ तुम्हारे चरणों में
दो फूल ये दास चढ़ाता है
इक श्रद्धा सुमन है हे साईं
इक सबुरी को दर्शाता है

Monday 2 January 2012

साईं तुझसे जुदा होके, जी पाउँगा मै कैसे

ॐ सांई राम




साईं तुझसे जुदा होके

जी पाउँगा मै कैसे

Sunday 1 January 2012

सर झुकाने के लिए दर पे तेरे आऊंगा

ॐ सांई राम

जनम से जितने गुनाह किये हैं सभी धुल जाएँ

शिर्डी वाले मुझे ऐसी बंदगी दे दे

तुझे पता है मेरे पापों दोषों का लेखा

अपने चरणों में तू, मुझको नौकरी दे


For Donation

For donation of Fund/ Food/ Clothes (New/ Used), for needy people specially leprosy patients' society and for the marriage of orphan girls, as they are totally depended on us.

For Donations, Our bank Details are as follows :

A/c - Title -Shirdi Ke Sai Baba Group

A/c. No - 200003513754 / IFSC - INDB0000036

IndusInd Bank Ltd, N - 10 / 11, Sec - 18, Noida - 201301,

Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh. INDIA.

बाबा के 11 वचन

ॐ साईं राम

1. जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा
2. चढ़े समाधी की सीढी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर
3. त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौडा आऊंगा
4. मन में रखना द्रढ विश्वास, करे समाधी पूरी आस
5. मुझे सदा ही जीवत जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो
6. मेरी शरण आ खाली जाए, हो कोई तो मुझे बताए
7. जैसा भाव रहे जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मनका
8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
9. आ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वो नही है दूर
10. मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
11. धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य

.....श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ महाराज की जय.....

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः॒ स्वः॒
तत्स॑वितुर्वरे॑ण्यम्
भ॒र्गो॑ दे॒वस्य॑ धीमहि।
धियो॒ यो नः॑ प्रचो॒दया॑त्॥

Word Meaning of the Gayatri Mantra

ॐ Aum = Brahma ;
भूर् bhoor = the earth;
भुवः bhuwah = bhuvarloka, the air (vaayu-maNdal)
स्वः swaha = svarga, heaven;
तत् tat = that ;
सवितुर् savitur = Sun, God;
वरेण्यम् varenyam = adopt(able), follow;
भर्गो bhargo = energy (sin destroying power);
देवस्य devasya = of the deity;
धीमहि dheemahi = meditate or imbibe

these first nine words describe the glory of Goddheemahi = may imbibe ; pertains to meditation

धियो dhiyo = mind, the intellect;
यो yo = Who (God);
नः nah = our ;
प्रचोदयात prachodayat = inspire, awaken!"

dhiyo yo naha prachodayat" is a prayer to God


भू:, भुव: और स्व: के उस वरण करने योग्य (सूर्य) देवता,,, की (बुराईयों का नाश करने वाली) शक्तियों (देवता की) का ध्यान करें (करते हैं),,, वह (जो) हमारी बुद्धि को प्रेरित/जाग्रत करे (करेगा/करता है)।


Simply :

तीनों लोकों के उस वरण करने योग्य देवता की शक्तियों का ध्यान करते हैं, वह हमारी बुद्धि को प्रेरित करे।


The God (Sun) of the Earth, Atmosphere and Space, who is to be followed, we meditate on his power, (may) He inspire(s) our intellect.