शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)
शिर्डी के साँई बाबा जी की समाधी और बूटी वाड़ा मंदिर में दर्शनों एंव आरतियों का समय....
"ॐ श्री साँई राम जी
समाधी मंदिर के रोज़ाना के कार्यक्रम
मंदिर के कपाट खुलने का समय प्रात: 4:00 बजे
कांकड़ आरती प्रात: 4:30 बजे
मंगल स्नान प्रात: 5:00 बजे
छोटी आरती प्रात: 5:40 बजे
दर्शन प्रारम्भ प्रात: 6:00 बजे
अभिषेक प्रात: 9:00 बजे
मध्यान आरती दोपहर: 12:00 बजे
धूप आरती साँयकाल: 5:45 बजे
शेज आरती रात्री काल: 10:30 बजे
************************************
निर्देशित आरतियों के समय से आधा घंटा पह्ले से ले कर आधा घंटा बाद तक दर्शनों की कतारे रोक ली जाती है। यदि आप दर्शनों के लिये जा रहे है तो इन समयों को ध्यान में रखें।
************************************
Saturday, 31 December 2011
Friday, 30 December 2011
Thursday, 29 December 2011
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 38 & English Chapter-38
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 38
बाबा की हंड़ी, नानासाहेब द्अघारा देव-मूर्ति की उपेक्षा, नैवेघ वितरण, छाँछ का प्रसाद ।
-----------------------------------------
गत अध्याय में चावड़ी के समारोह का वर्णन किया गया है । अब इस अध्याया में बाबा की हंडी तथा कुछ अन्य विषयों का वर्णन होगा ।
Wednesday, 28 December 2011
Tuesday, 27 December 2011
Invitation for Palki Shobha Yatra on 01/01/2012 at 5 AM
नए साल का पहला दिन, श्री साईं जी नाम हर एक जुबां पर और साईं नाथ महाराज जी की पालकी को काँधे पे सजा कर नए साल की पहली किरण का स्वागत सभी श्री साईं भक्तों के साथ मिल कर करें |
आप सभी का सहयोग ही हमारी सच्ची प्रेरणा है | आप अधिक जानकारी के लिए हमें समपर्क कर सकते है हमारा दूरभाष नंबर 9810618245 / 9911104300 / 9810617373 / 9868595826 है |
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com
Visit us at :
A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.
Sunday, 25 December 2011
पिता... ! साईं जी के चरणों में मेरा नमन...!
-------
माँ घर का गौरव है तो पिता घर के अस्तित्व होते है.....माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास सयंम होता है.....दोनो समय का भोजन माँ बनाती है तो , जीवन भर के भोजन की व्यवस्था करने वाले पिता को हम सहज ही भूल जाते है......कभी लगी ठोकर या चोट तो " ओ माँ " ही निकला मुंह से , लेकिन रास्ता पार करते समय कोई ट्रक पास आके ब्रेक लगाये....तो " बाप रे " यही मुंह से निकलता है......क्यो...कि छोटे छोटे संकटों के लिये माँ है , पर बड़े संकट आने पर पिता ही याद आते है......जो दुखों की बारिश में छतरी बन तनते हैं......घर के दरवाज़े पर नजरबट्टू बन टंगते हैं....समेट लेते हैं सबका अंधियारा अपने भीतर और खुद आंगन में एक दीपक बन जलते हैं , ऐसे होते हैं पिता......पिता एक वट वृक्ष है , जिनकी शीतल छाया मे सम्पूर्ण परिवार सुख से रहता है.....