शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप (रजि.)

Thursday, 22 September 2011

मेरा हाथ तब तुम पकङना सांई


आज पावन साईं-वार है,
बाबा जी का हमको इंतज़ार है
आयेंगे साईं उड़न कटले में सवार हो
बाबा जी आपकी सदा ही जय जयकार हो..

जब गिर के मुश्किल हो संभलना सांई,
मेरा हाथ तब तुम पकङना सांई
जब आँसू भूल जाए सूखना,
तब तुम मेरा हाथ पकङना सांई ||
 

माँ की दुआ
कभी खाली नहीं जाती,
उसकी बद्‌दुआ
कभी टाली नहीं जाती,
बर्तन मांझकर भी माँ
3-4 बच्चे पाल लेती है,
बेटों का आज हाल है कि
3-4 बेटों से भी एक माँ
पाली नहीं जाती है ।